trendingNow12762473
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

बदन पर कौन सा तेल लगाने से मच्छर नहीं काटते? इस ऑयल से स्किन भी रहेगी ब्राइट

मच्छरों का नाम सुनते ही काफी लोगों को मन में कोफ्त पैदा हो जाती है, लेकिन एक खास तेल आपकी लिए बेहद मददगार हो सकता है, लेकिन सावधानी भी बरतनी चाहिए.

बदन पर कौन सा तेल लगाने से मच्छर नहीं काटते? इस ऑयल से स्किन भी रहेगी ब्राइट
Shariqul Hoda|Updated: May 18, 2025, 06:37 AM IST
Share

Neem Oil For Mosquito: गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक देखने को मिलता है. ऐसे में आप बचने के लिए टॉक्सिक लिक्विड मॉस्किटो रेपेलेंट और केमिकल बेस्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे लंग्स और स्किन को खतरा हो सकता है. इससे बचने के लिए आपको नीम के तेल जैसे नेचुरल उपायों को अपनाना होगा. आइए जानते हैं कि ये ऑयल इतना असरदार क्यों है.

नीम का तेल करें यूज
नीम का तेल, जिसे प्राचीन काल से ही आयुर्वेद में औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है, आज भी अपने असर के लिए पॉपुलर है. खास तौर पर, मच्छरों से बचाव के लिए नीम ऑयल एक नेचुरल और सेफ ऑप्शन माना जाता है. लेकिन क्या ये वाकई मच्छरों को दूर रखता है, और इसके अन्य फायदे क्या हैं? 

मच्छरों से कैस बचाता है नीम का तेल
नीम के तेल में मौजूद नेचुरल कंपाउंड, जैसे अजाडिरेक्टिन, मच्छरों के लिए एक पावरफुल रिपेलेंट का काम करते हैं. इसकी तीखी गंध मच्छरों को पास आने से रोकती है. एक स्टडी के मुताबिक, नीम का तेल मच्छरों को 4-6 घंटे तक असरदार ढंग से दूर रख सकता है. इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाने से ये न सिर्फ मच्छरों से बचाता है, बल्कि त्वचा को नमी भी देता है. हालांकि इसे डायरेक्ट स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए, क्योंकि कुछ लोगों को ये एलर्जी पैदा कर सकता है.

नीम के तेल के दूसरे फायदे

1. स्किन के लिए अच्छा
नीम का तेल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है. ये मुंहासे, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्किन प्रॉब्लम्स को कम करने में मदद करता है. रेगुलर यूज से स्किन क्लियर और ब्राइट बनती है.

2. बालों की देखभाल
नीम का तेल स्कैल्प के इंफेशन को रोकता है और डैंड्रफ को कम करता है. इसे हेयर मास्क के तौर पर इस्तेमाल करने से बाल मजबूत और सेहतमंद होते हैं.

3. घाव और जलन में राहत
इसके सूजन-रोधी गुण घावों, कटने-फटने और जलन में राहत देते हैं. ये स्किन को तेजी से ठीक करने में मदद करता है.

4. नेचुरल इंसेक्टिसाइड
नीम का तेल न सिर्फ मच्छरों, बल्कि दूसरे कीटों जैसे चीटियों और कॉकरोच को भी दूर रखता है. इसे घर में स्प्रे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

5. इम्यूनिटी बूस्टर
नीम का तेल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बॉडी की इम्यूनिटी को मजबूत करता है.

नीम का तेल कुदरत का तोहफा
नीम का तेल मच्छरों से बचाव के लिए एक असरदार और इको फ्रेंडली उपाय है. इसके साथ ही, त्वचा, बालों और ओवरऑल हेल्थ के लिए इसके बेशुमार फायदे इसे हर घर की जरूरत बनाते हैं. हालांकि, इसे यूज करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना बेहतर है, खासकर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए. नीम का तेल कुदरत का एक नायाब तोहफा है, जिसे सही तरीके से अपनाकर हम सेहतमंद और सेफ रह सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}