trendingNow12662437
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

दांतों को मोतियों की तरह चमका देंगी ये 5 चीजें, कोने-कोने से हट जाएगा पीलापन

Teeth Whitening Home Remedies: पीले दांतों से जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए आप यहां बताए गए घरेलू उपायों को ट्राई कर सकते हैं. खास बात यह है कि यह महंगे टूथपेस्ट ज्यादा असरदार साबित होते हैं.  

दांतों को मोतियों की तरह चमका देंगी ये 5 चीजें, कोने-कोने से हट जाएगा पीलापन
Sharda singh|Updated: Feb 26, 2025, 11:45 PM IST
Share

मुस्कान की खूबसूरती चमचमाते सफेद दांतों से ही होती है. ऐसे में यदि यह पीले पड़ जाएं तो चेहरे की रौनक भी कम पड़ जाती है. यह बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है जिसका सामना हजारों लाखों लोग कर रहे हैं. खास बात तो यह है कि इसकी वजह भी कई हद तक व्यक्ति के खुद की गलती ही होती है.

क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक, ज्यादा चाय, कॉफी, रेड वाइन, सोया सॉस, स्मोकिंग, ड्रिंकिंग, रेगुलर ब्रश ना करना दांतों को पीला करने का काम करते हैं. ऐसे में यदि आप इनमें से किसी कारण के वजह से पीले दांतों की समस्या से परेशान हैं तो चमचमाते दांत पाने के लिए अपनी आदत में सुधार के साथ यहां बताए गए उपायों को ट्राई कर सकते हैं.

पपीता

कच्चा पपीता एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट होता है क्योंकि इसमें पपेन और काइम पैपिन एंजाइम होते हैं. जो दांतों के सतही दागों को हटाने और दांतों में प्लाक के विकास को कम करने में सक्षम होता है. ऐसे में पपीते को धोकर छिलका और बीज निकाल दें. फिर गूदे को एक ब्लेंडर में ब्लेंड करें. एक जालीदार कपड़े का उपयोग करके गूदे को निचोड़ें और अपने दांतों को ब्लीच करने के लिए इसमें थोड़ा सा हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं. फिर इससे रोज कुल्ला करें.

इसे भी पढ़ें- दूध से ज्यादा ताकतवर हैं ये ड्रिंक्स, रोज पीना करें शुरू, सेहत हो जाएगी सेट

केले का छिलका

केले के छिलके मैग्नीशियम, मैंगनीज और पोटेशियम जैसे आवश्यक खनिजों से भरे होते हैं, जो दांतों की सतह को सफेद बनाने के लिए भी मददगार माने जाते हैं. ऐसे में आप केले के छिलके के निचले हिस्से से अपने दांतों को रगड़ सकते हैं. एक बार रगड़ने के बाद इसे कम से कम दस मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद, एक ताजा सूखा टूथब्रश लें और अपने दांतों को घिसें. एक बार हो जाने पर, छिलका हटा दें और टूथपेस्ट का उपयोग करके अपनी नियमित ब्रशिंग करें.

नींबू

दांतों को सफेद करने के लिए नींबू के अर्क और छिलके का उपयोग किया जा सकता है. इनमें उच्च मात्रा में साइट्रिक एसिड होता है, जिसमें ब्लीचिंग इफेक्ट होता है. ऐसे में आप पीले दांतों पर नींबू का छिलका रगड़ सकते हैं. 

सेंधा नमक

सेंधा नमक का उपयोग पीले दांतों के प्रभावी उपचार के रूप में किया जाता है. ऐसे में आप अपने नियमित टूथपेस्ट पर एक चुटकी सेंधा नमक मिलाएं और इससे ब्रश करें. 

इसे भी पढ़ें- बिना जिम ज्वाइंन किए छट जाएगा शरीर का मोटापा, जानें कैसे

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Read More
{}{}