trendingNow12827548
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

इन 4 तरीकों से चुटकियों में चमकने लगेंगे प्लास्टिक के बाल्टी और मग, दूर होंगे जिद्दी दाग

बाल्टी और मग तो हर घर में होता ही है. जिसका इस्तेमाल हर कोई डेली करता है. हर दिन प्रयोग होने के कारण इन पर जिद्दी दाग आ जाते हैं. जो आसानी से नहीं जाते हैं. इन दागों को आप बड़े ही आसानी से दूर कर सकते हैं.  

इन 4 तरीकों से चुटकियों में चमकने लगेंगे प्लास्टिक के बाल्टी और मग, दूर होंगे जिद्दी दाग
Udbhav Tripathi|Updated: Jul 05, 2025, 02:23 PM IST
Share

How to Clean Plastic Bucket and Mug: लगभग-लगभग हर घर में प्लास्टिक के बाल्टी और मग का इस्तेमाल होता ही है. डेली यूज के कारण इनमें जिद्दी दाम जम जाते हैं. जिन्हें साफ करना बहुत ही मुश्किल होता है. बाल्टी मग में लगे दागों का साबुन लगाने से और भी ज्यादा गंदे दिखने लगते हैं. घर के बाल्टी और मग पर लगे दागों को आसानी से साफ करने के लिए कई उपाय हैं जिनकी सहायता से आपके भी पुराने बाल्टी गम चमक उठेंगे. आइए जानते हैं विस्तार से.

नींबू और डिटर्जेंट

बाल्टी और मग से दाग हटाने के लिए नींबू बड़ा असरदार है. डिटर्जेंट के साथ नींबू को मिक्स कर बाल्टी और मग पर लगाने से पुराने से पुराने दाग भी दूर किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको नींबू का रस और डिटर्जेंट का घोल बनाना होगा. इसके बाद बाल्टी और मग को इस घोल में भिगोएं और कुछ देर बाद ब्रश से रब करके साफ पानी से धुल लें. इससे बाल्टी और मग का कालापन गायब हो जाएगा.

बेकिंग सोडा और सिरका

काली पड़ी बाल्टी और मग को चमकाने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरके का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा में सिरका डालकर एक पेस्ट तैयार करना होगा. इसके बाद पेस्ट को बाल्टी और मग पर अंदर बाहर अच्छी से लगा दें. फिर इसे स्क्रबर से रगड़कर साफ पानी से धो लें. इससे बाल्टी और मग से लगभग लगभग सारे दाग दूर हो जाएंगे.

डिश सोप

अगर बाल्टी और मग के दाग नहीं जा रहे हैं तो आप डिश सोप का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए डिश सोप में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाना होगा. इसके बाद पेस्ट को बाल्टी और मग पर लगा दें. लगाने के 10-15 मिनट बाद इसे रगड़कर साफ कर लें. इससे बाथरूम में रखे बाल्टी और मग बिल्कुल नए जैसे चमक जाएंगे.

ब्लीच पाउडर

ज्यादातर ब्लीच पाउडर का प्रयोग बाथरूम को साफ करने के लिए किया जाता है. इसी ब्लीच पाउडर का प्रयोग आप गंदे बाल्टी और मग को साफ करने के लिए लिए कर सकते हैं. इसके लिए 1 कप ब्लीच पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को बाल्टी और मग पर लगा दें. फिर हल्का सा स्क्रब करके धुल लें. आपका बाल्टी मग साफ हो जाएगा.

Read More
{}{}