trendingNow12616647
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

पीरियड्स के दौरान भी प्रेग्नेंट हो सकती हैं महिलाएं? जानें डॉक्टर की राय

पीरियड्स और प्रेग्नेंसी का गहरा संबंध है. अधिकतर महिलाओं को लगता है कि पीरियड्स के दौरान प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं होती है.  डॉक्टर रुचि श्रीवास्तव से जानते हैं. क्या पीरियड्स के दौरान महिलाएं प्रेग्नेंसी कंसीव कर सकती है?   

पीरियड्स के दौरान भी प्रेग्नेंट हो सकती हैं महिलाएं? जानें डॉक्टर की राय
Shilpa|Updated: Jan 25, 2025, 07:53 PM IST
Share

प्रेग्नेंसी का समय किसी भी महिला के जीवन का खास पल होता है. कई बार अनचाही प्रेग्नेंसी की वजह से महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए अक्सर कपल प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पीरियड्स के दौरान प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं होती है. कुछ कपल पीरियड्स को प्रोटेक्शन ही मानते हैं. इस विषय में हमने शारदा हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ रुचि श्रीवास्तव से बात की है. आइए जानते हैं क्या सच में पीरियड्स के दौरान प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं होती है. 

पीरियड्स और प्रेग्नेंसी 
अधिकतर महिलाओं को लगता है कि पीरियड्स के दौरान प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं होती है. लेकिन ऐसा सच नहीं है. डॉक्टर रुचि के अनुसार अधिकतर महिलाओं का ओव्यूलेशन पीरियड्स साइकिल के बीच में होता है. पीरियड्स के दौरान एग फैलोपियन ट्यूब में जाता है, जहां वह 24 घंटे तक रहता है, ऐसे में इस बीच शुक्राणु अंडे से मिल जाता है तो प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकती है. 

क्या पीरियड्स के दौरान हो सकती है प्रेग्नेंसी 
डॉक्टर के अनुसार पीरियड्स के दौरान कंसीव करने से चांस कम होते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि पीरियड्स के दौरान प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं हो सकता है. पीरियड्स के दौरान भी प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकती है. 

ओव्यूलेशन च्रक 
हर महीने पीरियड्स समय पर होते हैं तो आप अपने ओव्यूलेशन च्रक का पता लगा सकती है. अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए आपको केवल गर्भधारण के समय पर कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

Read More
{}{}