trendingNow12735938
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

30 की उम्र पार करते ही महिलाएं खाना छोड़ दें ये 7 चीजें, वरना सेहत को होगा भारी नुकसान

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर की जरूरतें और काम करने की क्षमता में कई बदलाव आने लगते हैं. खासकर महिलाओं के लिए 30 की उम्र एक अहम मोड़ होता है, जहां उनका मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ने लगता है और हार्मोनल उतार-चढ़ाव शुरू हो जाता है

30 की उम्र पार करते ही महिलाएं खाना छोड़ दें ये 7 चीजें, वरना सेहत को होगा भारी नुकसान
Shivendra Singh|Updated: Apr 30, 2025, 07:00 AM IST
Share

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर की जरूरतें और काम करने की क्षमता में कई बदलाव आने लगते हैं. खासकर महिलाओं के लिए 30 की उम्र एक अहम मोड़ होता है, जहां उनका मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ने लगता है, हार्मोनल उतार-चढ़ाव शुरू हो जाता है और हड्डियों की मजबूती पर भी असर पड़ने लगता है. यही वो समय होता है जब अगर खानपान पर ध्यान न दिया जाए तो छोटी-छोटी आदतें भविष्य में गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती हैं.

डॉक्टर्स और न्यूट्रिशनिस्ट्स का मानना है कि 30 की उम्र के बाद महिलाओं को अपनी डाइट से कुछ खास चीजों को अलविदा कह देना चाहिए. क्योंकि ये चीजें धीरे-धीरे शरीर के अंदर जहर की तरह असर डालती हैं और मोटापा, हार्मोनल इम्बैलेंस, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और यहां तक कि हड्डियों की कमजोरी जैसी समस्याओं को न्योता देती हैं. आइए जानते हैं वो 7 चीजें जो 30 के बाद महिलाओं को नहीं खानी चाहिए.

1. चीनी: चीनी शरीर में सूजन और इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ावा देती है, जिससे वजन बढ़ता है और हार्मोनल असंतुलन होता है. मीठे ड्रिंक्स, मिठाइयां और प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाएं.

2. जंक फूड और प्रोसेस्ड स्नैक्स: बर्गर, चिप्स और नूडल्स जैसी चीजें ट्रांस फैट और नमक से भरपूर होती हैं, जो दिल और लीवर पर बुरा असर डालती हैं.

3. ज्यादा नमक: ज्यादा नमक ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है और हड्डियों से कैल्शियम कम करता है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा होता है.

4. मैदा: मैदे से बनी चीजें जैसे पिज्जा, ब्रेड आदि में फाइबर नहीं होता, जिससे पाचन तंत्र कमजोर होता है और ब्लड शुगर अचानक बढ़ता है.

5. ज्यादा कैफीन: बहुत ज्यादा चाय-कॉफी पीना नींद, हॉर्मोन और हाइड्रेशन पर बुरा असर डालता है.

6. कोल्ड ड्रिंक्स और पैक्ड जूस: इनमें हाई फ्रक्टोज कॉर्न सिरप होता है जो फैटी लिवर और मोटापे का बड़ा कारण है.

7. डीप फ्राइड चीजें: तेल में तली चीजें कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती हैं और दिल की बीमारियों की जड़ होती हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}