trendingNow12860011
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

रिश्ता पक्का करने से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये सवाल, मजे में कटेगी जिंदगी

शादी हमारे जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है, यहां से जीवन में एक नई पारी की शुरुआत होती है. ऐसे में शादी विवाह जैसे फैसले लेते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

रिश्ता पक्का करने से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये सवाल, मजे में कटेगी जिंदगी
Zee News Desk|Updated: Jul 29, 2025, 04:47 PM IST
Share

शादी हमारे जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है, यहां से जीवन में एक नई पारी की शुरुआत होती है. ऐसे में शादी विवाह जैसे फैसले लेते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि शादी के बाद आपकी लाइफ एक दम मजे में कटे तो आज हम आपको कुछ सवाल बता रहे हैं जो रिश्ता पक्का करते समय आप अपने पार्टनर से पूछ सकते हैं इससे आगे की लाइफ काफी आसान हो सकती है.

रिश्तों में भरोसा होना जरूरी
शादी के लिए एक दूसरे से प्यार के साथ साथ एक दूसरे पर भरोसा बहुत जरूरी है. शादी के बाद रिश्तों में खटास ना आए इसके लिए आप अपने होने वाले लाइफ पार्टनर से कुछ बातें पहले ही क्लियर कर लें तो आपका रिश्ता और भी मजबूत हो सकता है. जिन रिश्तों में पहले ही सारी बातें क्लियर हो जाती हैं उन रिश्तों के लंबे समय तक चलने के चांस ज्यादा होते हैं, चलिए देर ना करते हुए हम आपको बताते हैं वो सवाल जो शादी से पहले आपको अपने पार्टनर से जरूर पूछ लेने चाहिए.

फाइनेंस से जुड़े सवाल
आमतौर पर जब हम अपने लिए लाइफ पार्टनर देखने जाते हैं तो फैमिली के साथ ज्यादा खुलकर बातें नहीं हो पाती हैं इसके अलावा जो प्राइवेट स्पेस मिलता भी है उसमें लड़का या लड़की एक दूसरे से उनकी पसंद और नापसंद पूछने तक ही सीमित रह जाते हैं. अक्सर शादी से पहले दोनों ही एक दूसरे से पैसों की बात करने से कतराते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. भले ही शादी से पहले पैसों की बात कोई जरूरी नहीं लेकिन शादी के बाद अक्सर यही सबसे बड़ा मुद्दा होता है. इसलिए रिश्ता पक्का होने से पहले ही शादी के खर्च, जॉब, घूमने फिरने, घर दुकान खरीदने और रिटायरमेंट प्लान के बारे में पहले ही खुलकर बात कर लें.

पेरेंटिंग से जुड़े सवाल
अपने पार्टनर से शादी से पहले ही ये बात क्लियर कर लें कि बच्चे करने हैं या नहीं, या करने हैं तो कब करने हैं और कितने करने हैं. इसी के साथ कोशिश करें कि ये बात फैमिली में भी क्लियर हो जाए तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि शादी के बाद बच्चे करने का सबसे ज्यादा प्रेशर घरवालों का ही होता है, इसलिए अपने करियर को ध्यान में रखते हुए इसकी प्लानिंग करें और आपसी सहमति से इसको फिक्स करें.

वीकेंड प्लान से जुड़े सवाल
अगर आप दोनों की वर्किंग हैं तो ये सवाल और भी अहम हो जाता है कि आपका लाइफ पार्टनर कैसे अपने वीकेंड को एंजॉय करना चाहता है. कुछ लोगों को वीकेंड पर फिल्म देखने का शौक होता है, कुछ लोग अपने घर जाना पसंद करते हैं कुछ लोगों को शॉपिंग करना ज्यादा अच्छा लगता है वहीं कुछ लोग सिर्फ आराम करके अपना वीकेंड निकालते हैं. ऐसे में आप अपने होने वाले पार्टनर से पहले ही क्लियर कर लें कि वे हर वीकेंड अपने घर जाकर माता पिता के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं या लंबी छुट्टियों में एक साथ ही जाना पसंद करते हैं.

जिम्मेदारियों को आपस में बांटें
अगर आप दोनों ही वर्किंग हैं तो ये और भी जरूरी हो जाता है​ कि घर का रोज का काम काज कैसे होगा. ऐसे में दोनों आपस में काम बाटें और तय कर लें कि किसको कौन सा काम सही आता है और कौन क्या करेगा. इससे किसी एक पर ज्यादा वर्कलोड नहीं पड़ेगा. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Read More
{}{}