Hair Fall Treatment at Home: हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने, काले और मजबूत हों. लेकिन आज के समय में बहुत लोग बालों की समस्या से परेशान हैं. इसके लिए बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं, फिर वह चाहे कितने भी महंगे क्यों न हों, लेकिन उनका असर भी कुछ ही समय तक रहता है और कई बार तो बालों को ही नुकसान होने लगता है. ऐसे में अगर आप भी बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप दादी मां के पुराने और असरदार नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं. यह नेचुरल तरीका न सिर्फ आपके बालों का लंबा बनाता है बल्कि बालों से सफेदी दूर करते हुए उन्हें लंबा और मजबूत बनाता है. अच्छी बात यह है कि इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं.
बालों को काला, घना और मजूबत बनाने के लिए हेयर एक्सपर्ट नेचुरल तरीका बताते हैं, जो आपके बालों की सेहत को नेचुरल तरीके से सुधारता है और मजबूती प्रदान करता है.
बाल होंगे मजूबत
बालों को लंबा, काला और मजबूत बनाने के लिए यह आसान और कारगर उपाय बहुत ही लाभकारी है. इसके लिए आपको नारियस तेल में नींबू मिलाकर बालों में लगाना होगा. यह उपाय करने से बालों की ग्रोथ बढ़ जाती है, साथ ही स्कैल्प की गंदगी भी दूर हो जाती है और डैंड्रफ जैसी समस्या भी नहीं होती है.
जानिए कैसे करें इस्तेमाल
इसके लिए आप किसी कटोरी में 2-3 चम्मच नारियल तेल ले लें.
इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिला दें.
अब इस मिश्रण को हल्का गुनगुना करें, जिससे स्कैल्प में अच्छे से समा सके.
ठंडा होने के बाद उंगलियों की सहायता से इस तेल को धीरे-धीरे स्कैल्प पर मसाज करें.
इसे जड़ों तक अच्छे से लगाएं और फिर सिर पर एक तौलिया लपेट लें.
करीब 1 घंटे बाद शैम्पू कर लें.
इसे हफ्ते में दो से तीन बार आप इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ ही हफ्तों बाद आप खुद ही फर्क देखेंगे.
नारियल का तेल और नींबू करेगा बालों की देखभाल
विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से नीबूं भरा हुआ होता है, जो स्कैल्प की डेड स्किन को खत्म कर बालों के लिए अनुकूल वातावरण बनाता है. साथ ही इसे लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती है और बाल मजबूत बने रहते हैं.
नारियल तेल बालों की अच्छे से देखभाल करता है. यह तेल बालों को पोषण देने के लिए काफी समय से इस्तेमाल किया जा रहा है इसमें मौजूद फैटी एसिड्स बालों की जड़ों तक जाकर उन्हें अंदर से मजबूत बनाते हैं और टूटने से बचाते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.