बड़े-बड़े नेता अलग अलग मुद्दे उठा रहे है...कोई विकास करने का वादा कर रहा है, तो कोई देश को मानसिक गुलामी से बाहर निकालने की बात कह रहा है....लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे बिहार में मुद्दों की कमी हो गई है....इसलिए बीजेपी हो या आरजेडी आजकल 'मछली' को मुद्दा बनाए हुए है. एक दूसरे को हराने, एक दूसरे को घेरने के लिए आजकल नेताजी मछली पॉलिटिक्स कर रहे है...आप कहेंगे कि ये मछली पॉलिटिक्स क्या होती है. मंगलवार यानि नवरात्र के एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने अपने X अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! तेजस्वी ने 8 अप्रैल को चुनाव प्रचार के बीच कुछ समय निकालकर हेलिकॉप्टर में मुकेश साहनी के साथ मछली खाई थी...लेकिन उन्होंने ये वीडियो पोस्ट किया 9 अप्रैल 2024 को....यहां तारीख भी दिख रही है...देश में 9 अप्रैल से नवरात्र शुरू हुए है, तो बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया...बीजेपी अब तेजस्वी यादव को सीजनल सनातनी बता रही है. और कह रही है कि कुछ लोग सनातन की संतान तो बनते है, लेकिन सनातन के संस्कार को अपना नहीं पाते...जिसपर तेजस्वी का भी जवाब आया, तेजस्वी ने कहा कि वो तो बीजेपी वालों का IQ चैक कर रहे थे.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos