इस साल जुलाई में विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा, तो 25 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने इसपर पहला रियेक्शन दिया। उन्होंने कहा- इंडिया तो इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी था, उससे क्या होता है? मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ने क्या सोचकर INDI अलायंस को 'फूट डालो और राज करो' वाली अंग्रेज़ कंपनी से कंपेयर किया था। खैर, उसके बाद सारी पार्टियां 5 राज्यों के प्रचार में लगीं, तो उस बीच उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को डेंगू-मलेरिया बता दिया। उसके बाद तो जैसे रेस लग गई। DMK के ए. राजा ने कहा कि डेगू-मलेरिया तो बहुत कम है, सनातन तो HIV एड्स है। उत्तर भारत पर घुमाकर अटैक किया गया। पांच में से तीन राज्यों बीजेपी जीती तो कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट करके नतीजों को नॉर्थ वर्सेस साउथ बता दिया कांग्रेस के एक और नेता ने भी ऐसा ट्वीट किया। उसके बाद संसद सत्र शुरू हुआ तो DMK के सेंथिल कुमार ने बीजेपी को हिंदी बेल्ट की पार्टी बता दिया और जो शब्द इस्तेमाल किया, वो था- गौमूत्र प्रदेश। हंगामा हुआ तो बाद में माफ़ी भी मांग ली। अब आते हैं नए बखेड़े पर। ये बखेड़ा भी DMK ने ही खड़ा किया है। दयानिधि मारन का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने यूपी-बिहार वालों को सड़क और टायलेट साफ़ करने वाला बताया है। दयानिधि मारन के मुताबिक़ साउथ के लोग IT वाले हैं और यूपी-बिहार वाले टायलेट साफ़ करने वाले हैं। विडंबना देखिये कि यूपी-बिहार की घोर बेइज्ज़ती पर सिर्फ़ तेजस्वी यादव का स्वाभिमान जागा है, वो भी बहुत नाप-तौल कर। INDI अलायंस में उत्तर केबाक़ी बड़े नेता जैसे लालू यादव, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव खामोश हैं। कांग्रेस अपने पुराने पैटर्न पर है कि हम तो कुछ नहीं बोलेंगे। बीजेपी कह रही है कि उत्तर-दक्षिण में फूट डालो और राज करो..यही INDI अलायंस की पॉलिसी है. अलायंस के अंदर भी अंग्रेज़ हैं। बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस भी है। उसे लगता है कि सियासत में उत्तर-दक्षिण तो राहुल गांधी ने ही आंध्र के आम को यूपी के आम से अच्छा बताकर शुरू किया था। तो सबको सुनते हैं, फिर जानेंगे कि इन आरोपों में कितना दम है?
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos