Rajneeti: प्रधानमंत्री मोदी आज फिर तमिलनाडु में थे। वेल्लोर में उन्होंने एक रैली की,और विभाजन-तुष्टीकरण की राजनीति के लिए उत्तर-दक्षिण की राजनीति के लिए एक बार फिर कांग्रेस और DMK पर निशाना साधा। दोनों के सनातन विरोधी बयान री-कॉल कराए। सेंगोल के अपमान की भी यादें ताजा कराई। प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणा पत्र की मुस्लिम लीग के घोषणा पत्र से तुलना पहले ही कर चुके हैं। आज राहुल गांधी ने भी इसपर जवाब दिया। राहुल ने कहा कि पूरा देश अच्छे से जानता है कि कौन लोग जोड़ने वाले है और कौन बांटने वाले। अब बहस के तीसरे एलीमेंट पर आते हैं। कि क्या एक मछली भी वोटों का विभाजन कर सकती है? बिहार में तेजस्वी यादव ने चुनावी दौरे में हेलीकॉप्टर में बैठकर खाना खाया। खाने में मछली गई, और उसका वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। बस इसी पर विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी ने पूछा- नवरात्र में मछली खाने का वीडियो क्या सनातनियों को चिढ़ाने के लिये शेयर किया? किसे खुश करने के लिये ये सब किया? तेजस्वी ने सफ़ाई दी कि मछली तो नवरात्र से एक दिन पहले 8 तारीख को खाई थी। लेकिन बीजेपी मानने को तैयार नहीं है कि ये जानबूझकर की गई हरकत नहीं है। यही तेजस्वी हैं जिनपर 3 महीने पहले एंटी हिन्दू होने की छाप लगी थी जब इन्होंने कहा था कि राम मंदिर की नहीं स्कूल-कॉलेज की ज़रूरत है। मंदिर जाने पर तो उलटे जेब से पैसा निकालकर दान देना पड़ता है।
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos