Taal Thok Ke: 2024 के रण में सबसे बड़ी आहूति बनी वाराणसी सीट पर मोदी कल शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे...लेकिन, क्या केवल शुभ मुहूर्त में नामांकन कर देने से वाराणसी सीट जीत लेने से 400 पार की मोदी की गारंटी पूरी हो पाएगी...ऐसा इसलिए क्योंकि जानकारों का कहना है कि मामला इस बार आसान नहीं रहने वाला...खासतौर पर पूर्वांचल की 30 सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है... अगर हम ये मानें कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता यूपी से होकर जाता है... तो फिर पूर्वांचल की भूमिका इस बार भी अहम रहने वाली है...जहां पिछले चुनाव में बीजेपी को कुछ ही सीटों पर शिकस्त झेलनी पड़ी थी...लेकिन ये सीटें इस बार बीजेपी की जीत की पटकथा में बहुत अहम भूमिका निभा सकती हैं... लिहाजा, अबकी बार, 400 पार का नारा दे रही बीजेपी... पूर्वांचल में पूरा दमखम लगा रही है... वाराणसी से जीत की हैट्रिक लगाने उतरे मोदी खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुके हैं...काशी में रोड के जरिए पूर्वांचल सहित, बिहार की 8 उन सीटों को साधने की पूरी तैयारी है... जो पूर्वाचंल से सटी हैं... यहां सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे... लेकिन पीएम मोदी के वाराणसी पहुंचने के साथ ही पूरे इलाके में सियासी पारा चढ़ चुका है... सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा जोर शोर से हो रही है कि पूर्वांचल के रण में दो लड़के यानी राहुल अखिलेश की जोड़ी, बीजेपी के विजयरथ को रोक पाएंगी...
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos