Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.
सवाल 1 - ऐसा कौन सा जीव है जिसके 32 दिमाग होते हैं?
जवाब 1 - जोक के 32 दिमाग होते हैं.
सवाल 2 - भारत का पहला स्मार्टफोन कब लॉन्च किया गया था?
जवाब 2 - भारत का पहला स्मार्टफोन 2009 में लॉन्च किया गया था.
सवाल 3 - नीला गुलाब किस देश में पाया जाता है?
जवाब 3 - नीला गुलाब जापान में पाया जाता है.
सवाल 4 - ऐसा कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब 4 - तितली ही वो जीव है जो हर चीज का स्वाद अपने पैरों से लेती है.
सवाल 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला फल कौन सा है?
जवाब 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला फल केला है.
सवाल 6 - माचिस का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 - माचिस का आविष्कार ब्रिटेन में हुआ था.
सवाल 7 - ऐसा कौन सा पक्षी है जो पैदा होते ही उड़ने लगता है?
जवाब 7 - चमगादड़ ही वो पक्षी है जो पैदा होते ही उड़ने लगता है.
सवाल 8 - सांप लगातार कितने साल तक सो सकता है?
जवाब 8 - सांप लगातार 3 साल तक सो सकता है.
सवाल 9 - दुनिया में वो इकलौती चीज है कभी पानी में गीली नहीं होती?
जवाब 9 - दुनिया में वो इकलौती चीज परछाई है जो पानी में गीली नहीं होती है.