trendingNow11846349
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Quiz: कौन सी नदी अपना रंग मौसम के मुताबिक बदलती है?

GK Questions Answers PDF: जनरल नॉलेज के बिना पढ़ाई अधूरी सी रह जाती है क्योंकि सिलेबस के अलावा भी ज्ञान होना जरूरी है जोकि जीके से मिलता है.

Quiz: कौन सी नदी अपना रंग मौसम के मुताबिक बदलती है?
chetan sharma|Updated: Aug 29, 2023, 02:01 PM IST
Share

GK Quiz Current Affairs: जीके ऐसा सब्जेक्ट है जिसका इस्तेमाल अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. जनरल नॉलेज में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. 

सवाल 1 - फ्रिज का पानी किस गैस से ठंडा रहता है ?
जवाब 1 - फ्रिज का पानी अमोनिया गैस से ठंडा रहता है.

सवाल 2 - इंसान का कौन सा अंग मरने के बाद भी बढ़ता है ?
जवाब 2 - इंसान के नाखून मरने मरने के बाद भी बढ़ते हैं.

सवाल 3 - कौन सी नदी अपना रंग मौसम के मुताबिक बदलती है ?
जवाब 3 - कैनो क्रिस्टल नदी अपना रंग मौसम के मुताबिक बदल लेती है.

सवाल 4 - बासी चावल किस बीमारी को जड़ से ठीक करते हैं ?
जवाब 4 - बासी चावल कब्ज को जड़ से ठीक करते हैं.

सवाल 5 - भारत में सबसे जल्द तैयारी होने वाली फसल कौन सी है ?
जवाब 5 - भारत में सबसे जल्द तैयारी होने वाली फसल मूली है.

सवाल 6 - किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है ?
जवाब 6 - कावेरी नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है.

सवाल 7 - भारत के किस राज्य में रावण का मंदिर है ?
जवाब 7 - राजस्थान में रावण का मंदिर है.

सवाल 8 - इंसान को एक दिन में कितने लीटर पानी पीना चाहिए ?
जवाब 8 - इंसान को एक दिन में कम से कम 8 लीटर पानी पीना चाहिए.

सवाल 9 - भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ?
जवाब 9 - भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य असम है.

Read More
{}{}