trendingNow12868093
Hindi News >>Indian Muslim
Advertisement

Jalore में वक्फ कब्रिस्तान पर मंडराया संकट; कब्रों पर सड़क बनाने का मुसलमानों ने किया विरोध

Rajasthan Waqf Eidgah Graveyard: राजस्थान के जालोर जिले में बागोड़ा रोड स्थित ईदगाह कब्रिस्तान से ग्रेवल रोड निकालने की कोशिश पर मुस्लिम समुदाय ने कड़ा विरोध जताया है. वक्फ ट्रिब्यूनल की रोक के बावजूद काम जारी है. समुदाय ने इसे धार्मिक भावना से खिलवाड़ बताया है.  

प्रतीकात्मक AI तस्वीर
प्रतीकात्मक AI तस्वीर
Raihan Shahid|Updated: Aug 05, 2025, 11:39 AM IST
Share

Jalore News Today: राजस्थान के जालोर जिल में स्थित सालों पुरानी एक ईदगाह और कब्रिस्तान निशाने पर है. बताया जा रहा है कि ईदगाह कब्रिस्तान के बीच से अवैध तरीके से रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय मुसलमानों ने इसका पुरजोर विरोध किया है, इसको रोकने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई.

मिली जानकारी के मुताबिक, जालोर जिले के बागोड़ा रोड पर सालों पुरानी ईदगाह कब्रिस्तान है. इसको लेकर तब विवाद शुरू हो गया, जब यहां से ग्रेवल रोड निकालने की कोशिश की गई, जिसका मुस्लिम समुदाय ने खुलकर विरोध किया है. इसको लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कार्य पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

'संपत्ति पहले से वक्फ रजिस्टर में है दर्ज'

ज्ञापन में बताया गया कि यह ईदगाह कब्रिस्तान वक्फ संपत्ति है, जिसका रिकॉर्ड वक्फ रजिस्टर में दर्ज है. इसके साथ ही यह मामला राजस्थान वक्फ ट्रिब्यूनल, जयपुर में पहले से विचाराधीन है. इस मामले में 20 फरवरी 2024 को किसी भी तरह के निर्माण या तोड़फोड़ पर रोक का आदेश दिया जा चुका है.

समाज के एक सदस्य दिलदार मियां ने आरोप लगाया कि 31 जुलाई को कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से उनकी दादी की कब्र पर मिट्टी और पत्थर डाल दिए, जिससे कब्र पूरी तरह दब गई. उन्होंने इसे कब्रिस्तान की पवित्रता के खिलाफ बताते हुए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. सड़क बनाने की मंसूबाबंदी से मुस्लिम समुदाय के लोग परेशान हैं.

स्थानी लोगों ने की काम रुकवाने की मांग

स्थानीय मुस्लिम समुदाय का कहना है कि अगर इस काम को नहीं रोका गया, तो इससे समुदाय की भावनाएं आहत होंगी. उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. ईदगाह और कब्रिस्तान के बीच सड़क निकालने की कोशिशों को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. स्थानी लोगों ने भी शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें: 'बचा लो सर, गलती नहीं होगी फिर…' बुर्का वाली महिला से छेड़छाड़ करने वाले की मुठभेड़ में टूटी हेकड़ी

Read More
{}{}