trendingNow12821746
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

अरे रे! ये सांप है या इंसान, हवा में खड़ा रहा 20 फीट लंबा कोबरा; वीडियो देख थर-थर कांपने लगेंगे लोग

Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने सांप पकड़ने के कई वीडियो देखे होंगे. कई विशाल सांप भी देखे होंगे. हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर कोबरा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों की रूह कांपने लगेगी. दरअसल यह वीडियो 20 फीट लंबे कोबरा का है. 

King Cobra Viral Video
King Cobra Viral Video
Lalit Kishor|Updated: Jun 30, 2025, 09:10 PM IST
Share

King Cobra Viral Video: कोबरा सांप का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल मॉनसून में कई जगहों पर सांप निकलते रहते हैं. हालांकि कहीं कोबरा निकल आए तो लोगों की रूह कांपने लगती है. बता दें कि कोबरा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो आपको हैरान भी कर सकता है. दरअसल वीडियो में 20 फीट लंबा कोबरा इंसानों की तरह खड़ा हुआ नजर आ रहा है. जहां यह मंजर लोगों के लिए अविश्वसनीय है. वीडियो सामने आने के बाद पोस्ट पर लोग कई कमेंट भी कर रहे हैं.

 

फन फैलाए कोबरा का वीडियो
कोबरा का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए वायरल हो रहा है. इसे  @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. दरअसल इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. जहां वीडियो में काफी विशाल कोबरा फन फैलाए इंसानों की तरह खड़ा हुआ है. यह वीडियो लोगों के लिए स्तब्ध कर देने वाला है. 10 सेकंड के कोबरा के इस वीडियो को देख लोग काफी हैरान भी हैं कि आखिर सांप किस तरह हवा में आधा शरीर ऊपर किए हुए है. जानकारी के लिए बता दें कि कोबरा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है. हालांकि इसकी एक आदत होती है कि ये हमले से पहले ज्यादातर चेतावनी जरूर देता है. 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सामने हजार दुश्मन खड़े हों तब भी डर नहीं लगता, लेकिन एक किंग कोबरा के सामने आ जाने से हजार दुश्मनों के बीच भी डर लगने लगता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये सांप हमला करने से पहले चेतावनी जरूर देता है. यानी की  ये जितना खतरनाक है, उतना ही शांत भी है. 

Read More
{}{}