trendingNow12819084
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ये प्यार है या...? 50 साल की महिला ने की 22 साल के लड़के से शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो

Viral couple Video: एक 50 साल की महिला और 22 साल के युवक की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महिला ने कहा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. यह अनोखा रिश्ता लोगों को हैरान कर रहा है, कुछ इसे प्यार बता रहे हैं तो कुछ इसका मजाक उड़ा रहे हैं.  

ये प्यार है या...? 50 साल की महिला ने की 22 साल के लड़के से शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Jun 28, 2025, 10:43 AM IST
Share

50 year old woman: आज के समय में जब रिश्तों को उम्र, जात-पात, और समाजिक बंधनों से परखा जाता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन सब सीमाओं को तोड़कर अपने दिल की सुनते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 50 साल की महिला ने 22 साल के युवक से शादी कर सबको चौंका दिया है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर चर्चा की लहर पैदा कर दी है – जहां कुछ लोग इसे “सच्चा प्यार” मान रहे हैं, तो कुछ इसे “समाज की मर्यादा के खिलाफ” बता रहे हैं.

50 साल की महिला ने 22 साल के लड़के से की शादी

वीडियो में एक महिला और युवक शादी के जोड़े में दिखते हैं. महिला ने पारंपरिक सूट और माथे पर लंबा टीका पहना हुआ है, जबकि लड़का टी-शर्ट में है. दोनों एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते की कहानी बता रहे हैं. महिला कहती हैं, “मेरी उम्र 50 साल है और इनकी उम्र 22 साल है. हम दोनों प्यार करते थे और इसलिए हमने शादी कर ली.” जब इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति उम्र के इस बड़े अंतर को लेकर सवाल करता है, तो महिला मुस्कुराकर जवाब देती हैं, “प्यार की कोई सीमा नहीं होती, न ही कोई उम्र.”

 

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @parmartinkuji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 17 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स ने इस जोड़े की सराहना की है और उन्हें “सच्चा प्रेमी” बताया है, जबकि कुछ ने तंज कसते हुए कहा कि “ये सिर्फ दिखावा है” या “पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है.” कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि क्या इतनी बड़ी उम्र के फर्क के बावजूद यह रिश्ता लंबे समय तक टिक सकेगा? वहीं कुछ लोग इसे एक इंसानी भावना मानते हैं, जो उम्र और समाज के दायरों में नहीं बंधती.

Read More
{}{}