Helmetia Expansa Discovery: पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत और विकास को समझने के लिए वैज्ञानिक लगातार नए-नए जीवाश्मों का स्टडी करते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही अद्भुत जीवाश्म सामने आया है जिसने विज्ञान की दुनिया में हलचल मचा दी है. यह जीवाश्म है हेल्मेंटिया एक्सपांसा (Helmetia expansa) का, जो लगभग 500 मिलियन साल (50 करोड़ वर्ष) पुराना है और यह हमें कैमब्रियन पीरियड के जीवन के बारे में नई जानकारी दे रहा है.
गलतफहमी का शिकार एक पूर्वज
1918 में खोजा गया हेल्मेंटिया एक्सपांसा जीवाश्म पहले एक साधारण समुद्री जीव यानी क्रस्टेशियन माना जाता था. पर अब वैज्ञानिकों ने इसके 36 नए सैंपल का विश्लेषण किया है, जिससे यह पता चला कि यह जीव ट्रिलोबाइट्स जैसे पुराने आर्थ्रोपोड्स के समूह कॉन्सिलिटेरगा (Conciliterga) से जुड़ा हुआ है. इसकी एक खास बात यह है कि इसमें कैल्सीफाइड एक्सोस्केलेटन नहीं था, जिसकी वजह से यह जीवाश्म ठीक से संरक्षित नहीं हो पाया और सालों तक इसे गलत समझा गया.
नई खोज से मिला अद्भुत शरीर रचना का ज्ञान
हेल्मेंटिया एक्सपांसा के नए सैंपल यह दिखाते हैं कि इसमें न सिर्फ एक्सोस्केलेटन था, बल्कि एक विकसित पाचन तंत्र, पूरी तरह बने हुए आंखें और ऐसे अंग थे जो इसे समुद्र की सतह पर चलने में सक्षम बनाते थे. यह खोज यह साबित करती है कि कैमब्रियन पीरियड के जीव अपेक्षाकृत अधिक विकसित और जटिल थे, जितना अब तक माना गया था.
मोल्ट से मिले जीवन के संकेत
इस जीव के एक मोल्ट (गिरी हुई त्वचा) के जीवाश्म ने इसकी जीवनशैली और व्यवहार की झलक भी दी है. यह मोल्ट दिखाता है कि हेल्मेंटिया एक्सपांसा सिर्फ एक साधारण जीव नहीं था, बल्कि संभवतः यह सामाजिक या बचाव रणनीतियों वाला प्राणी था. यह हमें यह भी सिखाता है कि एक छोटा सा अवशेष भी बड़ा इतिहास बयां कर सकता है.
जीवन को नया नजरिया
हेल्मेंटिया एक्सपांसा की खोज यह दिखाती है कि कैम्ब्रियन काल के दौरान जीवन बहुत तेज़ी से विकसित हो रहा था और आर्थ्रोपोड्स की विविधता पहले से कहीं अधिक थी. यह खोज यह बताती है कि पुराने जीवाश्मों की दोबारा जांच करने से हम इतिहास को ज्यादा गहराई से समझ सकते हैं. हेल्मेंटिया एक्सपांसा को अब Conciliterga समूह में रखा गया है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उस काल में भी आर्थ्रोपोड्स की विविधता और विकास काफी आगे बढ़ चुका था. इससे वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि आधुनिक प्रजातियों का विकास किस तरह हुआ.