trendingNow12587063
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

66 साल पुराने सोने के बिल ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, 1 तोले की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप!

Viral Post: एक समय था जब 113 रुपये में 11.6 ग्राम सोना बिकता था, जबकि आज उसी सोने की कीमत 72,600 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी है. सोशल मीडिया पर उस दौर का एक पुराना बिल वायरल हो रहा है.  

66 साल पुराने सोने के बिल ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, 1 तोले की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप!
Shivam Tiwari|Updated: Jan 04, 2025, 10:07 AM IST
Share

Viral gold bill of 1959​: एक समय था जब रुपये की कीमत बेहद ज्यादा मायने रखती थी, और चीजें काफी कम दाम में मिलती थीं. आपने अपने माता-पिता या दादा-नाना से किस्से जरूर सुने होंगे कि कैसे 1 रुपये में इतनी चीजें मिल जाती थीं, जो आज के समय में कल्पना करना भी मुश्किल है. उसी दौर में सोने की कीमत भी बेहद कम थी 

हाल ही में एक 1959 का सोने के गहने का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बिल में 1 तोले सोने की कीमत का जिक्र किया गया है. जैसे ही आप इस बिल को देखेंगे, तो आपकी आंखें हैरानी से फटी रह जाएंगी! उस समय की कीमतें आज के मुकाबले अकल्पनीय थीं, और यह वायरल बिल उसी दौर की एक झलक दिखाता है.

ये भी पढ़ें: AIIMS के डॉक्टर ने रिटायरमेंट के दिन सबको किया भावुक, वीडियो ने इमोशनल...

66 साल पहले की कीमत सुनकर लोग चौंक जाएंगे

इंस्टाग्राम अकाउंट @upscworldofficial पर इन दिनों एक 1959 के गहनों के बिल की तस्वीर शेयर की गई है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. यह बिल एक ज्वेलरी शॉप का है, जिसमें 1 तोले सोने की कीमत का उल्लेख किया गया है. आज जहां 1 तोला सोना लगभग 72,600 रुपये से भी ज्यादा का है, वहीं 66 साल पहले की कीमत सुनकर लोग चौंक रहे हैं. उस दौर में सोने की कीमत बेहद कम थी, लेकिन तब रुपये का मूल्य भी आज के मुकाबले काफी ज्यादा था. यह वायरल बिल उस समय की आर्थिक स्थिति और सोने की ऐतिहासिक सस्ती कीमतों की झलक पेश करता है.

ये भी पढ़ें: नौकरी से सैलरी तक, महिला ने समझाए शब्दों के मायने, वीडियो देख लोग बोले- आंटी जी कमाल हैं!
 

साल 1959 में 1 तोले सोने की कीमत 113

वायरल हो रहे इस 1959 के बिल में 1 तोले सोने की कीमत सिर्फ 113 रुपये बताई गई है. यह बिल मराठी भाषा में लिखा हुआ है और महाराष्ट्र की मशहूर वामन निंबाजी अष्टेकर नामक ज्वेलरी शॉप का है. ग्राहक का नाम शिवलिंग आत्माराम है, जिन्होंने उस समय कुल 909 रुपये में सोने-चांदी के आइटम खरीदे थे. बिल के साथ सोशल मीडिया पर यह भी मजाकिया अंदाज में लिखा गया है कि "आज के वक्त में एक चॉकलेट की कीमत इससे ज्यादा हो गई है, और तब सोना इतना सस्ता था!" यह बिल न केवल पुराने आर्थिक दौर की झलक देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे समय के साथ रुपये का मूल्य और सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है.

 

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट

इस पोस्ट को अब तक 38 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट्स में दे रहे हैं.  एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "उस दौर में चॉकलेट कितने रुपये की थी, ये भी बता दो." दूसरे ने कहा, "उस समय 113 रुपये की भी बहुत बड़ी वैल्यू थी, इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए." वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "उस दौर में 1 पैसे की भी कीमत हुआ करती थी, जबकि आज के समय में 100 पैसे जमीन पर पड़े हों, तो शायद ही कोई झुककर उन्हें उठाए." इस तरह से पोस्ट पर लोग पुरानी यादों और आज के समय के बीच तुलना कर रहे हैं, जो इसे और दिलचस्प बना रहा है.

Read More
{}{}