Viral News: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने डॉक्टरों भी हैरान हो गए. 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज के पित्ताशय से एक घंटे की सर्जरी में 8,125 गॉल स्टोन (पथरियां) निकाली गईं. यह संख्या अपने आप में इतनी ज्यादा थी कि डॉक्टरों की टीम को इनकी गिनती करने में 6 घंटे से अधिक का समय लग गया.
दरअसल, मरीज पिछले कई वर्षों से पेट दर्द, भूख न लगना, बार-बार बुखार और कमजोरी जैसी समस्याओं से परेशान था. लेकिन इलाज को लेकर वह अनिच्छुक था. जब दर्द असहनीय हो गया और हालत बिगड़ने लगी, तब उन्हें फोर्टिस गुरुग्राम लाया गया. अस्पताल में भर्ती करने के तुरंत बाद अल्ट्रासाउंड जांच की गई, जिसमें पित्ताशय में भारी मात्रा में पथरी पाई गई.
60 मिनट की सर्जरी, पथरी गिनने में लगे 6 घंटे
मरीज की स्थिति गंभीर थी, इसलिए डॉक्टरों ने बिना देरी किए मिनिमली इनवेसिव लैप्रोस्कोपिक सर्जरी करने का फैसला लिया. यह ऑपरेशन करीब 60 मिनट में पूरा हुआ, लेकिन जब पथरियां निकाली गईं, तो सभी चौंक गए. एक के बाद एक करके जब सैकड़ों की संख्या में गॉलस्टोन निकलते गए, तो डॉक्टरों ने निर्णय लिया कि इनकी गिनती की जाएगी. इस काम में विशेषज्ञों और सहायक स्टाफ की टीम को लगभग छह घंटे लगे.
एक घंटे के ऑपरेशन में निकलीं 8125 पथरियां
फोर्टिस अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट और फैसिलिटी डायरेक्टर यश रावत ने बताया कि इस केस ने सभी के होश उड़ा दिए. उन्होंने कहा कि “मरीज के पित्ताशय में इतने स्टोन्स होना असामान्य और दुर्लभ है. यदि समय रहते ऑपरेशन नहीं किया जाता, तो मरीज को गॉलब्लैडर में संक्रमण, पस भरने फाइब्रॉसिस या यहां तक कि कैंसर होने का खतरा था.” डॉक्टरों के मुताबिक, आमतौर पर गॉल स्टोन कोलेस्ट्रॉल से बनते हैं और ये उन लोगों में अधिक पाए जाते हैं जो ज्यादा फैटी चीज का सेवन करते हैं उन्हें ऐसी समस्या हो सकती है. हालाकिं, इस सर्जरी को डॉ. अमित जावेद के नेतृत्व में 10 डॉक्टरों की टीम ने अंजाम दिया और महज दो दिन बाद मरीज को स्वस्थ हालत में छुट्टी दे दी गई.