Summer Jugaad Video: गर्मी अपने चरम पर है. अप्रैल की शुरुआत होते ही धूप और लू ने लोगों को बेहाल कर दिया है. ऐसे में हर कोई राहत पाने की कोशिश में जुटा है. जिनके पास AC नहीं है, वे तरह-तरह के देसी उपाय अपनाकर खुद को ठंडक देने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा देसी जुगाड़ वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. इस वीडियो में एक शख्स ने पंखे को ही छोटा AC बना डाला है.
पंखे से बनाया ऐसा सिस्टम, AC वाले भी रह गए दंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने टेबल फैन को लेता है और पहले उसका फ्रंट कवर हटाता है. इसके बाद वो एक प्लास्टिक की बोतल को काटकर उसमें एक मोटा पाइप लगाता है. यह पाइप एक थर्माकोल के बॉक्स से जुड़ा होता है, जिसमें बर्फ के टुकड़े भरे जाते हैं, फिर पाइप का दूसरा सिरा फैन की दिशा में अच्छे से बांध दिया जाता है. अब जैसे ही फैन चालू किया जाता है, थर्माकोल बॉक्स में रखी बर्फ से ठंडी हवा पाइप के जरिए पंखे में जाती है और वहां से बाहर निकलती है, बिल्कुल बर्फ जैसी ठंडी. यह जुगाड़ AC की तरह काम करता है और बिजली भी कम खपत होती है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @muthuranji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 87 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है. वीडियो देखकर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई इस बंदे को 5 लाख नहीं, 50 लाख मिलना चाहिए." दूसरे ने मजाक में लिखा, "AC कंपनियों को टेंशन हो गई होगी अब तो." एक और यूज़र ने लिखा, "अपना इंडिया इंजीनियरिंग में किसी से कम नहीं है."