trendingNow12774494
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: मरीज की मौत के बाद डॉक्टर ने बताई आपबीती, वीडियो देख हर कोई हो रहा है भावुक

Tennessee Doctor Viral Video: टेनेसी के डॉक्टर दिमित्री यारानोव ने मरीज की मौत के बाद अपने दर्द और संघर्ष को एक इमोशनल वीडियो में शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे वे टूटते हैं, खुद को दोषी मानते हैं, लेकिन फिर भी जिम्मेदारी निभाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर 1.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया.  

WATCH: मरीज की मौत के बाद डॉक्टर ने बताई आपबीती, वीडियो देख हर कोई हो रहा है भावुक
Shivam Tiwari|Updated: May 26, 2025, 10:22 PM IST
Share

Doctor Viral Video: डॉक्टरों को अक्सर समाज में फरिश्ता कहा जाता है क्योंकि वे इंसान की जान बचाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. वे हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं और हमें बीमारी से लड़ने में मदद करते हैं. लेकिन जब किसी मरीज की मौत हो जाती है, तो डॉक्टर के दिल पर क्या गुजरती है? इस सवाल का जवाब टेनेसी के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर दिमित्री यारानोव ने एक इमोशनल वीडियो शेयर कियाजो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

डॉक्टर दिमित्री यारानोव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे खामोशी से खड़े हैं, उनके चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा है. बैकग्राउंड में धीमी और उदास म्यूजिक चल रही है. स्क्रीन पर लिखा हुआ है, "मरीज को खोने के बाद क्या होता है, इसके लिए कोई तैयार नहीं होता." यह वीडियो डॉक्टर के उन भावनाओं को दर्शाता है, जो वे अक्सर अपने अंदर छुपा कर रखते हैं.

डॉक्टर दिमित्री यारानोव ने बताई आपबीती

डॉक्टर दिमित्री ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब वे किसी मरीज को खो देते हैं, तो वे खुद को दोषी महसूस करते हैं. वे बार-बार सोचते हैं कि क्या उन्होंने पूरी कोशिश की? कहीं कोई गलती तो नहीं हुई? वे खुद को, अपने काम को और पूरे सिस्टम को दोष देने लगते हैं. डॉक्टर ने बताया कि जब मरीज मर जाता है, तो वे तुरंत बाहर निकलकर अगले काम में लग जाते हैं, ऐसा दिखाते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं. लेकिन जब कोई उन्हें नहीं देखता, तो वे टूट जाते हैं। कभी अपनी कार में, कभी कॉल रूम में, कभी स्टोर रूम में, अकेले अपने दर्द को सहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस दर्द को ज़ोर से बोलने में उन्हें 16 साल लग गए. वे कहते हैं कि वे इस दर्द से कभी पूरी तरह उबर नहीं पाते, लेकिन फिर भी आगे बढ़ते रहते हैं क्योंकि उन्हें अपने काम और मरीजों की परवाह है. वे अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और हर बार बेहतर करने की कोशिश करते हैं.

 

वीडियो देख भावुक हो गए लोग

यह वीडियो अब तक 1.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वहीं हजारों लोग इसके कमेंट सेक्शन में अपने दिल की बातें लिख रहे हैं. कई डॉक्टर और नर्सें भी इस पोस्ट को देखकर अपने दर्द को महसूस कर पा रही हैं. एक डॉक्टर ने लिखा, "यह सबसे ईमानदार पोस्ट है जो मैंने किसी डॉक्टर की तरफ से देखी है, शुक्रिया." एक नर्स ने लिखा, "मैं भी इस दर्द को जानती हूं, आप अकेले नहीं हैं." यह वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. 

Read More
{}{}