trendingNow12672249
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

AI Wedding Video: हर आंखें हो गई नम, जब स्वर्ग से उतरकर शादी में आए दूल्हे के पापा! सभी को यूं दिया आशीर्वाद

AI Wedding Video: साउथ इंडिया में एक शादी में ऐसा नजारा दिखा, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. शादी में एक वीडियो चलाया गया, जिसमें दूल्हे के पिता स्वर्ग से उतरकर शादी में आते हैं, खाना खाते हैं और फिर वापस चले जाते हैं. यह सब एआई तकनीक की मदद से संभव हुआ.

AI Wedding Video: हर आंखें हो गई नम, जब स्वर्ग से उतरकर शादी में आए दूल्हे के पापा! सभी को यूं दिया आशीर्वाद
Alkesh Kushwaha|Updated: Mar 07, 2025, 12:42 PM IST
Share

Wedding Video: साउथ इंडिया में एक शादी में ऐसा नजारा दिखा, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. शादी में एक वीडियो चलाया गया, जिसमें दूल्हे के पिता स्वर्ग से उतरकर शादी में आते हैं, खाना खाते हैं और फिर वापस चले जाते हैं. यह सब एआई तकनीक की मदद से संभव हुआ.

यह भी पढ़ें: Video: अस्पताल ने रस्सी में बांधकर ICU में किया बंद, कोमा बताकर परिवार से ऐंठे लाखों; मरीज भागा हुआ खुलासा

वीडियो में क्या था?

वीडियो में दिखाया गया कि दूल्हे के पिता, जिनका पहले ही निधन हो चुका है, उन्हें वीडियो कॉल लगाया जाता है. सामने परिवार के सभी सदस्य मौजूद होते हैं. दूल्हे के स्वर्गीय पिता स्वर्ग से उतरकर शादी में आते हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह सच में वहां मौजूद हैं. वह परिवार के लोगों से मिलते हैं. शादी में खाना खाते हैं और फिर आशीर्वाद देकर वापस चले जाते हैं. यह वीडियो देखकर शादी में आए सभी लोग भावुक हो गए. सामने बैठे हुए लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद जोश से खूब चिल्लाया. इतना ही नहीं, इस गाने के बैकग्राउंड में 'पापा मेरी जान' वाला सॉन्ग लगा था.

 

 

लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इसे भावुक करने वाला बताया तो कुछ ने इसे एआई तकनीक का अद्भुत इस्तेमाल कहा. कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो देखकर उन्हें अपने दिवंगत परिजनों की याद आ गई. आजकल एआई तकनीक का इस्तेमाल हर क्षेत्र में बढ़ रहा है. शादियों में भी एआई तकनीक का इस्तेमाल करके अनोखे वीडियो बनाए जा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर यह पता चलता है कि एआई तकनीक कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है और यह हमें कितनी अद्भुत चीजें दिखा सकती है.

शादी में आए सभी लोगों को कर दिया इमोशनल

इस वीडियो ने शादी में आए सभी लोगों को भावुक कर दिया. दूल्हे के परिवार के लिए यह एक यादगार पल था. यह वीडियो दिखाता है कि तकनीक की मदद से हम अपने प्रियजनों को याद कर सकते हैं और उन्हें अपने खास पलों में शामिल कर सकते हैं.

Read More
{}{}