trendingNow12801212
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

जल्दी से 100 कॉफिन बना दीजिए.. एयर इंडिया के अधिकारियों ने अचानक कहां मिला दिया फोन?

coffins For dead Body: अब तक 25 कॉफिन तैयार किए जा चुके हैं. जिन्हें एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से अहमदाबाद सिविल अस्पताल भेजा जाएगा. बाकी कॉफिन भी जल्द तैयार कर लिए जाएंगे.

जल्दी से 100 कॉफिन बना दीजिए.. एयर इंडिया के अधिकारियों ने अचानक कहां मिला दिया फोन?
Gaurav Pandey|Updated: Jun 15, 2025, 07:39 AM IST
Share

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए भयानक प्लेन क्रैश हादसे में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई. यह विमान एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 थी जो टेक-ऑफ के तुरंत बाद मेघानीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत से टकरा गया था. अब इस त्रासदी के मृतकों के शव उनके परिजनों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में एयर इंडिया ने जिस शख्स को कॉफिन बनाने का आर्डर दिया था उसने बताया कि फोन पर उससे क्या कहा गया. 

100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर..
असल में एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए एयर इंडिया ने वडोदरा के कॉफिन मेकर नेल्विन रजवाड़ी को अचानक फोन कर 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर दिया. नेल्विन ने बताया कि शुक्रवार रात 8:30 बजे एयर इंडिया के एक मैनेजर का कॉल आया जिन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल 100 कॉफिन चाहिए. नेल्विन ने कहा कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कॉफिन बनाना मुश्किल था लेकिन उन्होंने बिना देर किए काम शुरू कर दिया.

शनिवार सुबह 11 बजे से नेल्विन और उनकी टीम बिना रुके कॉफिन बनाने में जुट गई. उन्हें मेथोडिस्ट चर्च के फादर ने जगह और जरूरी सामान जैसे सफेद कपड़ा उपलब्ध कराया. नेल्विन पिछले 30 वर्षों से यह काम कर रहे हैं और ऑल इंडिया एम्बुलेंस सेवा भी चलाते हैं. उन्होंने कहा कि एक तिल्ली चुभ जाए तो पांच दिन दर्द रहता है. सोचिए उन परिवारों पर क्या गुजर रही होगी जिन्होंने अपनों को खो दिया.

अहमदाबाद सिविल अस्पताल भेजा जाएगा
अब तक 25 कॉफिन तैयार किए जा चुके हैं. जिन्हें एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से अहमदाबाद सिविल अस्पताल भेजा जाएगा. बाकी कॉफिन भी जल्द तैयार कर लिए जाएंगे. नेल्विन ने इसे मानवता और देशभक्ति से जुड़ा कार्य बताया और बताया कि सात से ज्यादा लोग इस काम में दिन-रात जुटे हुए हैं.

Read More
{}{}