trendingNow12856572
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Ajab Gajab: अजनबी बना हमसफर, पहले दी लिफ्ट और फिर रचा ली शादी; जानें अजब गजब प्रेम कहानी

Ajab Gajab Love Story: आज हम आपको एक ऐसी अजब गजब लव स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी दो मिनट के लिए सोच में डूब जाएंगे. लिफ्ट के बाद कैसे दोनों हमसफर बन गए? आइए जानते हैं.

Ajab Gajab: अजनबी बना हमसफर, पहले दी लिफ्ट और फिर रचा ली शादी; जानें अजब गजब प्रेम कहानी
Simran Singh|Updated: Jul 26, 2025, 11:31 PM IST
Share

Ajab Gajab Love Story: एक मुलाकात से कैसे किसी को उम्र भर का साथ मिला सकता है. इसका एक उदाहरण अमेरिका की रहने वाली मैडी काकमार्सिक हैं. उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उनकी लव स्टोरी को अजब गजब बनाता है. हर दिन की तरह एक आम रात थी और मैडी काकमार्सिक ने एक अनजान की मदद करने के लिए उसे लिफ्ट दी लेकिन वो इस बात से खुद अनजान थी कि इस रात के बाद की सारी रातें उनकी नींद चुराने वाली हो सकती हैं. दरअसल, उस रात जिस शख्स को लिफ्ट दी वो ही उनकी रातों की नींद ले गया.

 एक लिफ्ट और बदल गई जिंदगी

ये बात जनवरी 2019 की है जब ऑस्ट्रेलिया के बायरन बे में 27 वर्षीय मैडी पढ़ाई कर रही थीं. एक रात दोस्तों के साथ वो घूमने के लिए निकल गईं. ड्राइव करते समय उन्हें रास्ते में सड़क किनारे दो लड़के दिखते हैं जो लिफ्ट मांग रहे होते हैं. वैसे तो मैडी ऐसे किसी के लिए गाड़ी को रोकती नहीं क्योंकि वो सिर्फ दो लड़कियां थी लेकिन न जाने क्यों उस रात वो रुक गई और कार में दोनों लड़कों को बैठा लिया.

हंसी-मजाक के साथ शुरू हुई कहानी

दोनों अजनबियों को कार में लिफ्ट दे दी. उनमें से एक 26 साल इलेक्ट्रिशियन था जो सिडनी में रहता था. चारों एक Airbnb में रुकते हैं और वहां खूब हंसी मजाक चलता और ताश भी खेलते हैं. चारों में इतनी बातचीत होती है कि वो एक दूसरे का नंबर तक नहीं लेते लेकिन यादें दिल और दिमाग पर जगह बना चुकी होती है.

किस्मत से मिला प्यार

मैडी ने बताया कि उसकी बातचीत बहुत ज्यादा देर तक होती है और वो न तो एक दूसरे का फोन नंबर लेते हैं और ना ही सोशल मीडिया अकाउंट का अता-पता, बस वो इतना याद रख पाती है कि वो एक इलेक्ट्रिशियन है जो सिडनी में रहता है. बिना नाम जाने मैडी उस शख्स को फेसबुक पर ढूंढा. आखिरकार दोनों की बातचीत शुरू होती है और फिर अगले ही दोनों मिलते भी है.

पहली डेट और फिर शुरू हुई लव स्टोरी

लिफ्ट देने के दो हफ्ते बाद दोनों की मुलाकात होती है और वो पहली डेट पर जाते हैं. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत भी काफी होनी शुरू हो गई और करीब तीन महीने के बाद मैडी, ट्रैविस के परिवार के साथ रहने लगी. अप्रैल 2019 में ट्रैविस से घर मैडी शिफ्ट हुई.

कुछ ही महीनों में रचा ली शादी

कोविड लॉकडाउन के समय दोनों साथ में रहने लगे और अमेरिका लौटने के बाद जून 2020 में ट्रैविस ने मैडी को शादी के लिए प्रपोज किया. दोनों ने जनवरी 2021 में कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद जून 2022 में शानदार तरीके से वेडिंग भी की. मैडी ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार में किसी को ये नहीं बताया था कि लिफ्ट देने के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया है. हालांकि, बाद में परिवार वाले इस बात को जानकर हैरान हो गए थे और अब सभी खुश हैं.

‘जिसने लिफ्ट दी आज वो ही है पत्नी’- ट्रैविस

ट्रैविस ने बताया कि अगर लिफ्ट वाली रात वो बीयर पी लेते या किसी दूसरे से ज्यादा बात करने लगते तो शायद उनकी मुलाकात मैडी से नहीं होती. आगे कहा कि ये सब इत्तेफाक नहीं हो सकता, ये किस्मत थी. उस रात जिस लड़की ने अपनी गाड़ी में उन्हें लिफ्ट दी आज वो उनकी पत्नी है. इन दोनों को अपनी लव स्टोरी एक फिल्म की स्टोरी की तरह ही लगती है.

Read More
{}{}