trendingNow12865331
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Ajab Gajab: केंचुआ नहीं, ये है दुनिया का सबसे छोटा सांप! आंखे होने के बाद भी होता है अंधा; देखें वायरल वीडियो

Blind Snake Video Viral: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केंचुआ जैसा दिख रहे सांप के बारे में शख्स बताता दिख रहा है. सांप कितना जहरीला है और इंसानों के लिए नुकसानदायक है या नहीं? आइए जानते हैं.

 Ajab Gajab: केंचुआ नहीं, ये है दुनिया का सबसे छोटा सांप! आंखे होने के बाद भी होता है अंधा; देखें वायरल वीडियो
Simran Singh|Updated: Aug 03, 2025, 07:30 AM IST
Share

Blind Snake Video Viral: सांप जिसका नाम सुनते ही कई लोग घबरा जाते हैं. बरसात के मौसम में सांपों का नजर आना आम बात है. इस दौरान अलग-अलग तरीके के सांप नजर आते हैं. पानी वाले सांप से लेकर जमीन पर बाहर घूमने वाले सांप में कुछ जहरीले होते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जिनसे जान को खतरा नहीं रहता है, लेकिन सांप तो सांप है और उससे बचे रहना सभी के लिए जरूरी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुनिया का सबसे छोटा सांप दिखाया जा रहा है. देखने में एक केंचुए की तरह है लेकिन असल में सांप है जिसके बारे में वीडियो के जरिए शख्स जानकारी दे रहा है.

दुनिया का सबसे छोटा जहरीला सांप कौन सा है?

वायरल वीडियो में एक अंधा सांप दिखाया गया है जिसे ग्रामीण क्षेत्र के लोग दुनिया का सबसे जहरीला सांप बताते हैं. हालांकि, वीडियो के जरिए बताया जा रहा है कि ये सबसे जहरीला सांप नहीं और न ही इंसानों के लिए हानिकारक है. इसके अलावा शख्स ने सांप के अन्य फीचर्स के बारे भी जानकारी दी है. जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया का सबसे छोटा सांप बारबाडोस थ्रेडस्नेक होता है. ये 10 सेंटीमीटर से बहुत कम लंबा होता है जो देखने में किसी कीड़े-मकोड़े की तरह लगता है.

क्या सांप की आंखें होती हैं?

जी हां, सांपों की आंखें होती है लेकिन इंसानों की तरह तेज नहीं होती है. हालांकि, हम जिस ब्लाइंड सांप की बात कर रहे हैं वो साइज में छोट, केंचुआ जैसा होता है और आंखें होने के बाद भी अंधा होता है. वीडियो में शख्स ने बताया है कि उसकी एक छोटी सी जुबान भी है लेकिन इंसानों के लिए सांप खतरनाक नहीं है.

दुनिया का सबसे छोटा ब्लाइंड स्नेक क्या खाता है?

अंधे सांप की एक छोटी जुबान है जबकि, अन्य सपनों की तारक 2 सिर वाली होती है. बात करें ब्लाइंड स्नेक क्या खाता है, तो बता दें कि ये सांप डिमक और डिमक के लार्वा खाते हैं. ये सांप हानिकारक नहीं होते हैं और इनमें जहर नहीं होता है.

यहां देखें वायरल वीडियो

यूजर्स ने बताए इस अंधे सांप के नाम

वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. इनमें से एक कमेंट में सांप का नाम बताया गया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है. एक यूजर ने लिखा ‘हिंदी में तेलिया सांप बोलते है और मराठी में सलाई बोलते हैं.’ एक यूजर ने लिखा- 'मैंने कुछ दिन पहले पकड़ा था इसे मुझे भी पहले केंचुआ लगा था सांप है आज पता चला' इसके अलावा कुछ यूजर्स गलत जानकारी देने का दावा कर रहे हैं. जबकि, कई लोग इसे तेलिया बता रहे हैं.

Read More
{}{}