trendingNow12740026
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Appraisal हुआ या नहीं? Blinkit, Instamart और Zepto ने दिए ऐसे जवाब कि…, देख नहीं रुकेगी हंसी!

Viral X post: Zepto, Blinkit, और Instamart ने "Appraisal" सर्च करने पर मूंगफली और रसोई के बर्तन जैसे मजेदार जवाब दिए, जिससे इंटरनेट पर हंसी की लहर दौड़ गई. यूजर्स ने इन ऐप्स के क्रीएटिव और हल्के-फुल्के सर्च रिजल्ट्स को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया, जो वायरल हो गए.

Appraisal हुआ या नहीं? Blinkit, Instamart और Zepto ने दिए ऐसे जवाब कि…, देख नहीं रुकेगी हंसी!
Shivam Tiwari|Updated: May 02, 2025, 08:09 PM IST
Share

Viral News: अप्रेजल का समय हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए खास होता है. अप्रैल और मई का महीना आते ही हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल उठता है, “क्या इस बार अप्रेजल मिलेगा?” इसी समय, Zepto, Blinkit और Instamart जैसे डिलीवरी ऐप्स ने एक मजेदार तरीका अपनाया और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.

Zepto का मजेदार जवाब

Zepto ऐप पर जब यूजर्स ने “Appraisal” सर्च किया, तो उन्हें सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन सर्च रिजल्ट्स में कुछ और ही सामने आया. Zepto ने मूंगफली के पैकेट दिखाए! जी हां, मूंगफली! एक यूजर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, “जब आप Zepto पर 'Appraisal' सर्च करते हो तो आपको मूंगफली मिलती है. क्या पागलपन है ना?” इस मजेदार पोस्ट ने इंटरनेट पर धूम मचा दी और लोग हंसी नहीं रोक पाए.

 

Instamart का भी मजेदार खेल

Zepto के बाद यूजर्स ने Swiggy Instamart पर भी “Appraisal” सर्च किया. यहां भी वे उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें सैलरी हाइक से जुड़ी जानकारी मिलेगी, लेकिन परिणाम वही था, मूंगफली के पैकेट. हालांकि, यह मजाकिया और हल्का-फुल्का था, जिससे यूजर्स को और हंसी आई. यह मजेदार जवाब इंस्टामार्ट के ब्रांड को सोशल मीडिया पर चर्चित बना गया.

 

Blinkit का ट्विस्ट

Blinkit ने इस सर्च पर और भी मजेदार जवाब दिया. जब यूजर्स ने "Appraisal" सर्च किया, तो उन्हें मूंगफली की चिक्की और रसोई के बर्तन दिखाए गए. Blinkit ने एक नोटिफिकेशन में लिखा, "Appraisal सर्च करें और आपको मूंगफली की चिक्की के साथ रसोई के बर्तन भी मिल सकते हैं (क्योंकि अपनी भावनाओं को क्यों न पकाएं?)" यह मजाक इतना क्रिएटिव था कि यूजर्स हंसी से लोटपोट हो गए.

यूजर्स का रिएक्शन

यह मजेदार और चतुराई से किया गया कदम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यूजर्स ने इन ऐप्स के सर्च रिजल्ट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और इस मजाक पर खूब हंसी मजाक किया. कुछ यूजर्स ने लिखा, “पोस्ट अप्रेजल इफेक्ट,” तो कुछ ने लिखा, “मार्केटिंग का पागलपन!”

Read More
{}{}