trendingNow12694399
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

छुट्टी पर बॉस ने उठाया सवाल तो एम्प्लाई ने सिखाया ऐसा सबक, HR ने भी दिया साथ

Work Life Balance: काम और पर्सनल लाइफ के बैलेंस की बातों के बीच एक कर्मचारी ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर की. उसने बताया कि नए बॉस को उसकी साल की शुरुआत में ली गई छुट्टियां पसंद नहीं आईं और बॉस ने इसकी शिकायत एचआर को कर दी.

 
छुट्टी पर बॉस ने उठाया सवाल तो एम्प्लाई ने सिखाया ऐसा सबक, HR ने भी दिया साथ
Alkesh Kushwaha|Updated: Mar 26, 2025, 07:41 AM IST
Share

Office Employee: काम और पर्सनल लाइफ के बैलेंस की बातों के बीच एक कर्मचारी ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर की. उसने बताया कि नए बॉस को उसकी साल की शुरुआत में ली गई छुट्टियां पसंद नहीं आईं और बॉस ने इसकी शिकायत एचआर को कर दी. रेडिट यूजर “u/FMLitsSML" ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उसने लिखा, “मैंने इस साल अब तक 11 दिन की छुट्टी ली है. पिछले साल भी मैंने इतनी ही छुट्टियां ली थीं और तब बॉस को कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन इस साल नया बॉस आया और उसे मेरी छुट्टियां ज्यादा लग रही हैं." कर्मचारी ने बताया कि बॉस ने उससे इस बारे में बात की.

बॉस और कर्मचारी की बातचीत

कर्मचारी ने अपनी और बॉस की बातचीत शेयर की. उसने लिखा- बॉस: “हाय SML, मैंने देखा कि तुमने हाल में बहुत छुट्टियां ली हैं. मैंने अभी के लिए मंजूर कर दिया, लेकिन लौटने पर हमें इस बारे में बात करनी होगी." मैं: “हाय बॉस, यह कोई नई बात नहीं है. मैं हर साल शुरुआत और आखिरी महीनों में छुट्टियां लेता हूं. अगर आपको दिक्कत है तो बताएं." बॉस: “तुम्हारे पास कितनी छुट्टियां हैं?" मैं: “कंपनी मुझे 31 दिन की छुट्टी देती है, मेरे कॉन्ट्रैक्ट में 3 दिन अतिरिक्त हैं और पिछले साल से 4 दिन बचे हैं. 31 मार्च 2025 तक मेरे पास 27 दिन बाकी होंगे."

बॉस: “यह बहुत ज्यादा है. मुझे नहीं पता तुम्हारे छुट्टी के इतने नंबर कहां से आए. मैं इसे एचआर को भेज रही हूं." मैं: “ठीक है.मैं बुधवार को लौटने वाला था, लेकिन अब इस हफ्ते की छुट्टी बढ़ा दें. अगर एचआर मेरी छुट्टियों से सहमत है, तो ये 3 दिन मुफ्त में मिलने चाहिए." बॉस: “समझ नहीं आया, लेकिन ठीक है. सोमवार को मिलते हैं."

 

My new boss doesn't like how much holiday I'm taking and has reported me to HR.
byu/FMLitsSML inmildlyinfuriating

 

एचआर ने दिया साथ

कर्मचारी ने एचआर से बात की और बताया कि कंपनी में ज्वाइनिंग करते वक्त उसने 3 अतिरिक्त छुट्टियों की बात तय की थी. एचआर को बॉस की शिकायत अच्छी नहीं लगी. एचआर ने कहा, “SML, हफ्ते की छुट्टी एंजॉय करो. काश मेरा बॉस भी मुझे मुफ्त छुट्टी देता."

बॉस को नहीं पता नियम

कर्मचारी ने लिखा कि बॉस विदेश में रहती है और उसे कर्मचारी अधिकारों की जानकारी नहीं है. उसने सहकर्मियों से बात की तो पता चला कि बॉस ने एक दोस्त की 52 हफ्ते की मातृत्व अवकाश की मांग को भी एचआर में भेजा था. लेकिन एचआर ने उसे मंजूरी दे दी. रेडिट पर लोगों ने कमेंट किए. एक यूजर ने कहा, “लगता है बॉस को यूरोप के नियमों का पता नहीं." दूसरे ने लिखा, “मैं अपनी पूरी 52 हफ्ते की छुट्टी लूंगी और कोर्ट में मिलेंगे." एक और यूजर ने बताया कि उसका बॉस भी हर महीने 4 दिन की छुट्टी से परेशान था, लेकिन सीनियर बॉस के हस्तक्षेप से चुप हो गया.

Read More
{}{}