Snake Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुआ पानी में छिपकर एक सांप को अपने शिकारी के रूप में हमला करता है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
कछुए ने किया ऐसा अटैक कि देखकर उड़ जाएंगे होश
यह वीडियो एक नदी के किनारे का है, जहां कछुआ चट्टानों के बीच छिपा हुआ था. नदी का पानी काफी तेज बह रहा था और चट्टानों के पास एक सांप बहते हुए दिखाई दिया. जैसे ही सांप रुकता है, कछुए की नजर उस पर पड़ जाती है. कछुआ धीरे-धीरे अपने शिकार के लिए घात में बैठ जाता है. कुछ ही सेकंडों में वह तेज़ी से अपने शरीर से बाहर निकलता है और सांप को अपनी जबड़े में लपक लेता है. उसके बाद कछुआ शिकार को चट्टानों के नीचे खींच लेता है. इस वीडियो को देखकर लोग यह समझ ही नहीं पाए कि कछुआ इस तरह से तेज़ी से शिकार कैसे कर सकता है, क्योंकि कछुए को आमतौर पर धीमा और शाकाहारी जानवर माना जाता है.
शिकार का उस्ताद निकला कछुआ!
कछुए की यह आक्रामक प्रवृत्ति कुछ विशेष प्रजातियों में पाई जाती है, जैसे स्नैपिंग कछुआ (Snapping Turtle). ये कछुए आमतौर पर शाकाहारी नहीं होते, बल्कि मांसाहारी होते हैं और मछली, मेंढक, छोटे सांप और अन्य जल जीवों को शिकार बनाते हैं. इस वीडियो में दिखाया गया कछुआ भी शायद इसी प्रजाति का हो, जो अपना शिकार बड़ी सफाई से करता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नामक एक्स (Twitter) पेज ने शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई. वीडियो को अब तक करीब 90 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता था कि कछुए केवल शाकाहारी होते हैं," वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये कछुआ तो काफी तेज निकला."