trendingNow12553331
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Atul Subhash Case: अतुल सुभाष ने किया सुसाइड तो X पर मचा बवाल, ट्रेंड कर रहा- #JusticeForAtulSubhash

Atul Subhash Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने समाज में गहरा आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है. उत्तर प्रदेश निवासी अतुल ने बेंगलुरु में अपने घर में आत्महत्या कर ली, और अपने पीछे 24 पन्नों का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो छोड़ा. 

Atul Subhash Case: अतुल सुभाष ने किया सुसाइड तो X पर मचा बवाल, ट्रेंड कर रहा- #JusticeForAtulSubhash
Shivam Tiwari|Updated: Dec 11, 2024, 11:48 AM IST
Share

Atul Subhash Case: बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है. अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश के निवासी थे और बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करते थे, उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

अतुल ने आत्महत्या से पहले एक 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो और बनाया जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों और आत्महत्या के कारणों का विस्तार से बताया. हालांकि अब सोशल मीडिया पर लोग अतुल के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और उसके पत्नी को जिस कंपनी में काम करती है, वहां से उसे नौकरी से निकालने की अपील कर रहे हैं.

एक्स पर  #JusticeForAtulSubhash ट्रेंड कर रहा है

अतुल सुभाष की मौत की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है और एक्स पर  हैशटैग #JusticeForAtulSubhash ट्रेंड कर रहा है. कई लोगों लोग इस पर अपनी नाराज़गी और गुस्सा ज़ाहिर कर हुए पोस्ट कर रहे है.  

एक यूजर पोस्ट करते हुए लिखा, अतुल सुभाष की कहानी वाकई बहुत दुखद और चिंताजनक है. उन्होंने आत्महत्या से पहले एक वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगा.   अगर वह जो भी इस वीडियो में कह रहा है, उसमें से आधा भी सच है, यूजर ने कहां कि देश का सिस्टम और कानून ने उसके साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है! उसकी आत्मा को शांती मिले , ओम शांति.

 

 

एक अन्य यूजर पोस्ट करते हुए कैप्शन मे लिखा,  हमारे कानूनी सिस्टम का यह हिस्सा पूरी तरह से सुधार करना चाहिए और लोग इसकी मांग करते है. इतने सारे निर्दोष पुरुष और उनके परिवार दुखों का सामना कर रहे है. सोचिए, #AtulSubhash को अपनी आखिरी लम्हों में क्या-क्या सहना पड़ा होगा. 

 

एक अन्य यूजर ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, अतुल हार गया, न्यायिक सिस्टम जीत गया. उन पर तो कत्ल का इल्ज़ाम भी नहीं, लेकिन उनके उत्पीड़न भरे न्यायिक आदेशों की पालना में अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली.

 

 

 

Read More
{}{}