trendingNow12856327
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ऑटो ड्राइवर ने बेंगलुरु में भाषा को लेकर चल रहे लड़ाई के बारे में खुलकर बोला- हिंदी-कन्नड़...

Viral Video: बेंगलुरु में हिन्दी और कन्नड़ भाषा की लड़ाई को लेकर एक महिला ने एक ऑटो चालक से सवाल किया, दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। 

ऑटो ड्राइवर ने बेंगलुरु में भाषा को लेकर चल रहे लड़ाई के बारे में खुलकर बोला- हिंदी-कन्नड़...
Simran Singh|Updated: Jul 26, 2025, 07:14 PM IST
Share

Viral Video: सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ भाषा की लड़ाई का वीडियो आजकल सुर्खियों में है वहीं, एक ऐसा भी वीडियो वायरल हो रहा है जो कई लोगों के दिलों को छू रहा है. बेंगलुरु से सामने आया ये वीडियो लोगों के बीच भाषा के अंतर को कम करने के काम आ सकता है. दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो में एक महिला और एक ऑटो चालक के बातचीत सुन सकते हैं. हिंदी भाषा और कन्नड़ भाषा की लड़ाई को लेकर एक ऑटो चालक की क्या सोच है, ये जानकर आप भी वाहवाही करते नहीं थकेंगे.

इंस्टाग्राम पर ख्याति श्री नाम के यूजर ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें दो लोगों के बीच की बातचीत की एक छोटी सी क्लिप शो हो रही है. इसमें महिला, ऑटो ड्राइवर से कन्नड़ भाषा सीखने की कोशिश करती नजर आती है. इसके बाद ही वो ऑटो ड्राइवर से हिंदी और कन्नड़ भाषा के बीच हुए हालिया विवाद के बारे में भी पूछती है जिसका जवाब बहुत सरलता से ऑटो चालक देता है.

हिंदी-कन्नड़ भाषा विवाद सवाल का दिया जवाब

महिला को ऑटो चालक ने बहुत सरलता से जवाब देते हुए कहा कि ‘थोड़े आदमी लोग दारू-वेगरा पीके रहते हैं, ऐसा करके झगड़ा होता है. वरना कोई समस्या नहीं है, सब अच्छे से रहते हैं, बेंगलुरु में सब फर्स्ट क्लास है.’ इस जवाब को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. भाषा से जुड़ी लड़ाई पर उन्होंने एक तरह से साफ कहा कि लोग अपनी पर्सनल फ्रस्टेशन को निकालते हैं. किसी को गहरी जड़ें जमाने की कोई दुश्मनी नहीं है, शहर में जीवन शांति से बिताए. लोग आपस में अच्छा संबंध रखें.

कैप्शन के जरिए किया सपोर्ट

ख्याति श्री ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में कुछ लाइन लिखी जिससे पता चलता है कि वो ऑटो चालक की बात से सहमति जता रही हैं. उन्होंने लिखा कि ‘हिंदी और कन्नड़ का मुद्दा हमेशा चर्चा में रहता है. मैं कर्नाटक में चार महीने रहा हूं और बेंगलुरु से आगे भी घूमा हूं. भाषा को लेकर कभी कोई समस्या नहीं आई. मैंने कई कैब और ऑटो वालों के साथ यात्रा की, कई लोगों ने मेरा स्वागत किया, कई जगहों पर खाना खाया, कई लोगों से मिला. अगर आप अच्छे व्यवहार वाले इंसान हैं, तो किसी को परवाह नहीं होती कि आप हिंदी भाषी हैं या नहीं. मैं ये बात इसलिए साझा करना चाहता था क्योंकि तटीय कर्नाटक की यात्रा से पहले, मुझे गुस्सैल ड्राइवरों और बात करते समय लोगों के आक्रामक व्यवहार से डर लगता था. ऐसा कभी नहीं हुआ. अंग्रेजी जानने से यहाँ बातचीत बेहतर होती है. बेंगलुरु में ये मेरा दूसरा दौरा है और माहौल अभी भी अच्छा है.’

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Khyati Shree (@khyatishree2)

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘मुझे ऑटो ड्राइवर भाई का व्यवहार बहुत पसंद आया. कन्नड़ एक खूबसूरत भाषा है और लोग बहुत विनम्र और अच्छे हैं. नई भाषा सीखना मुश्किल है, लेकिन ज्यादातर लोगों को समझ कम ही आती है. बैंगलोर भारत का नंबर 1 खूबसूरत शहर है.’ कुछ ने कहा कि यहां के लोग बुरे नहीं है. इस पर 1,81,702 के करीब लाइक हैं और कई यूजर्स ने कमेंट भी शेयर किया है.

Read More
{}{}