trendingNow12635544
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

महाकुंभ में बाबा इलेवन vs प्रयागराज इलेवन: नागा साधु लगा रहे चौके-छक्के, देखने वालों के उड़ होश

Prayagraj VS Baba XI: महाकुंभ का एक दिलचस्प पहलू यह रहा कि इस बार यहां साधुओं ने क्रिकेट खेलते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साधु क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

 
महाकुंभ में बाबा इलेवन vs प्रयागराज इलेवन: नागा साधु लगा रहे चौके-छक्के, देखने वालों के उड़ होश
Alkesh Kushwaha|Updated: Feb 07, 2025, 12:40 PM IST
Share

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ मेला जो पिछले महीने से शुरू हुआ था, अब भी बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित कर रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु आकर डुबकी लगा रहे हैं. यह आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है, जहां लाखों लोग अपनी धार्मिक आस्थाओं को निभाने के लिए आते हैं.

 

इस मेले में डुबकी लगाने से भक्तों को अपने पापों से मुक्ति मिलने की मान्यता है. महाकुंभ का एक दिलचस्प पहलू यह रहा कि इस बार यहां साधुओं ने क्रिकेट खेलते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साधु क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

 

साधुओं का क्रिकेट मैच वायरल

इस वीडियो को ट्विटर पर जितेंद्र प्रताप सिंह नामक एक यूजर ने शेयर किया. उन्होंने लिखा कि साधु अपने फुर्सत के समय में क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं. वीडियो में साधु बैट्समैन के रूप में चौके-छक्के मारते हुए दिख रहे हैं और उनके खेल को देखने के लिए आसपास भीड़ जमा हो जाती है. लोग इसे अपने फोन पर रिकॉर्ड कर रहे हैं और ढेर सारी तालियां बजाते हुए उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं.

 

 

 

साधुओं का यह क्रिकेट मैच सोशल मीडिया पर तहलका मचा गया. इंटरनेट पर लोग इस दृश्य को देखकर हैरान हैं और एक यूजर ने तो लिखा, "इससे सुंदर दृश्य और क्या हो सकता है?" साधुओं का यह खेल सबको बहुत अच्छा लगा, क्योंकि यह उनके आध्यात्मिक रूप के अलावा एक हल्का-फुल्का और मस्ती से भरा रूप था.

 

महाकुंभ का सांस्कृतिक पक्ष

महाकुंभ केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखता, बल्कि यहां भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रदर्शन किया जाता है. 7 फरवरी से शुरू हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गंगा पंडाल में किया जाएगा. इस आयोजन में देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. 7 फरवरी को प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना डोना गांगुली अपने नृत्य की प्रस्तुति देंगी. 8 फरवरी को प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति गायन प्रस्तुत करेंगी. 9 फरवरी को मशहूर शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह और गायक सुरेश वाडकर की प्रस्तुति होगी और इस सांस्कृतिक यात्रा का समापन 10 फरवरी को प्रसिद्ध गायक हरिहरन के विशेष कार्यक्रम से होगा.

 

Read More
{}{}