trendingNow12869238
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बाबा वेंगा ने 25 साल पहले कर दी थी चेतावनी, अब धरती की ओर आ रहा 20KM बड़ा एलियन ऑब्जेक्ट!

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा एक बुल्गेरियन भविष्यवक्ता थीं, जिनका निधन करीब 25 साल पहले हो गया था. लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. वो कई बड़ी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी कर चुकी हैं.

बाबा वेंगा ने 25 साल पहले कर दी थी चेतावनी, अब धरती की ओर आ रहा 20KM बड़ा एलियन ऑब्जेक्ट!
Alkesh Kushwaha|Updated: Aug 06, 2025, 10:40 AM IST
Share

Baba Vanga Prediction 2025: बाबा वेंगा एक बुल्गेरियन भविष्यवक्ता थीं, जिनका निधन करीब 25 साल पहले हो गया था. लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. वो कई बड़ी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी कर चुकी हैं, जैसे कि चर्नोबिल हादसा और 9/11 हमला. अब एक बार फिर से वो ट्रेंड में हैं, और इस बार वजह है उनका साल 2025 के लिए एलियंस से जुड़ा दावा.

क्या है 2025 की एलियन वाली भविष्यवाणी?

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2025 में इंसान पहली बार एलियन से संपर्क करेगा और यह संपर्क पूरी दुनिया के लिए बड़े संकट या महाविनाश की वजह बन सकता है. इस भविष्यवाणी के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर एक रहस्यमयी चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसका नाम है 3I/ATLAS.

3I/ATLAS क्या है और क्यों बना है चर्चा का विषय?

3I/ATLAS एक रहस्यमयी अंतरिक्षीय ऑब्जेक्ट है जो 130,000 मील प्रति घंटा की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा है. यह करीब 10-20 किलोमीटर चौड़ा है, यानी एक बड़े शहर जितना. इस ऑब्जेक्ट को पहली बार चिली में एक टेलीस्कोप से देखा गया और वैज्ञानिकों ने बताया कि यह हमारे सौरमंडल के बाहर से आया है.

क्या यह कोई एलियन स्पेसशिप हो सकती है?

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवी लोएब जैसे कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि 3I/ATLAS में कुछ ऐसी खासियतें हैं जो इसे एक एलियन यान बना सकती हैं. लेकिन कुछ अन्य वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक धूमकेतु या क्षुद्रग्रह (asteroid) भी हो सकता है. NASA ने इसे एक इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट बताया है, क्योंकि इसकी कक्षा (ऑर्बिट) का आकार हाइपरबोलिक है, जो यह दिखाता है कि यह सूर्य की परिक्रमा नहीं करता.

क्या यह धरती के लिए कोई खतरा है?

NASA ने साफ कहा है कि 3I/ATLAS धरती से टकराने वाला नहीं है. यह ऑब्जेक्ट 30 अक्टूबर 2025 को सूर्य के सबसे नजदीक पहुंचेगा, और नवंबर 2025 में धरती के पास से गुजरेगा, लेकिन यह बहुत दूर रहेगा. यह मंगल की कक्षा के भीतर जरूर आएगा, लेकिन टकराव की कोई आशंका नहीं है.

क्या ये सब बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से जुड़ा हो सकता है?

भले ही वैज्ञानिक इस ऑब्जेक्ट को खतरे की नजर से नहीं देख रहे, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे बाबा वेंगा की एलियन भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे में 2025 का साल कई लोगों के लिए रहस्य और रोमांच से भरा माना जा रहा है.

Read More
{}{}