trendingNow12720752
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

इस साल सच हो गईं Baba Vanga की ये भविष्यवाणियां, आखिरी वाली तो सबसे खतरनाक है

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा ने 2025 में 'खतरनाक भूकंप आने की भविष्यवाणी की थी. हालांकि उनकी आधिकारिक भविष्यवाणियों में तो इसका जिक्र नहीं मिलता. लेकिन बावजूद इसके लोग उनकी भविष्यवाणियों में विश्वास करते हैं, जिन्होंने 9/11 जैसे हादसे की भविष्यवाणी की थी. 

इस साल सच हो गईं Baba Vanga की ये भविष्यवाणियां, आखिरी वाली तो सबसे खतरनाक है
Rachit Kumar|Updated: Apr 17, 2025, 05:45 PM IST
Share

Baba Vanga Future Predictions: भविष्य में क्या होगा, इसे लेकर हमेशा इंसान के दिमाग में कौतुहल रहता है. हर कोई जानना चाहता है कि भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां को लेकर हमेशा लोगों में एक उत्सुकता रहती है. साल 2025 के लिए उनकी कई भविष्यवाणियां सामने आई थीं. वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा यानी बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था. उनको बचपन से ही आंखों से दिखाई नहीं देता था. उन्होंने अपना ज्यादातर जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों में बिताया. लेकिन इसके बावजूद उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां आज भी इंसानों को हिलाकर रख देती हैं. 2025 के लिए की गई उनकी  भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

खतरनाक भूकंप की चेतावनी

बाबा वेंगा ने 2025 में 'खतरनाक भूकंप आने की भविष्यवाणी की थी. हालांकि उनकी आधिकारिक भविष्यवाणियों में तो इसका जिक्र नहीं मिलता. लेकिन बावजूद इसके लोग उनकी भविष्यवाणियों में विश्वास करते हैं, जिन्होंने 9/11 जैसे हादसे की भविष्यवाणी की थी. 

म्यांमार में दिखी कुदरत की विनाशलीला

28 मार्च 2025 को म्यांमार में खतरनाक भूकंप आया था, जिसमें 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. हजारों लोग मलबों में दबे थे. मलबे में दबे लोगों को बचाने में रेस्क्यू वर्कर्स को भी कई दिनों का वक्त लग गया. इस घटना में 4500 लोग घायल हो गए थे और 441 लापता थे. जैसे ही भूकंप की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो लोग उनकी भविष्य को लेकर कही गई बातों के बारे में खोजने लगे. 

11 अगस्त 1996 को यह दुनिया छोड़कर जाने वाली बावा वेंगा ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2025 में यूरोप में जंग छिड़ेगी और पूरी दुनिया में आर्थिक संकट छा जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स तो यहां तक कहती हैं कि बाबा वेंगा ने साल 2025 को मानवता के गिरावट की शुरुआत का साल बताया था.

म्यांमार में भूकंप आने के दो दिन बाद ही टोंगा में भी 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इस पैरिफिक द्वीप देश के लिए एक सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी. हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई. 

बाबा वेंगा की अन्य भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा की अन्य भविष्यवाणियों की बात करें तो यूरोप में जंग छिड़ेगी और महाद्वीप की आबादी तबाह हो जाएगी. उनकी अन्य भविष्यवाणी में कहा गया कि इंसान वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के लिए अन्य ग्रहों की ओर रुख कर सकते हैं. उन्होंने खास तौर से गर्म और घने ग्रह शुक्र की ओर इशारा किया, जो एक संभावित विकल्प है.

रहने लायक नहीं बचेगी धरती

क्लामेट चेंज पहले ही ग्रह को तबाह कर रहा है. बाबा वेंगा के मुताबिक, 2033 में बर्फ तेजी से पिघलेगी, जिससे समुद्र का स्तर बढ़ेगा. लेकिन साल 3797 तक धरती रहने लायक नहीं बचेगी. इस साल इंसान धरती छोड़कर चला जाएगा. उनकी भविष्यवाणियों के मुताबिक साल 5079 तक दुनिया खत्म हो जाएगी. 

लेकिन उससे पहले इंसान कई उपलब्धियां हासिल करेगा. साल 2130 में इंसानों का एलियंस के साथ कॉन्टैक्ट होगा. इसके अलावा मार्टियन (मंगल ग्रह) की सभ्यता के साथ युद्ध साल 3005 में होगा. यह तो आप जानते होंगे कि इंसान को मंगल पर उतारने की तैयारी चल रही है और एलन मस्क अगले 10 साल में यह करना चाहते हैं. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से तो ऐसा लगता है कि इंसानों को मंगल ग्रह पर नहीं जाना चााहिए.

 

 

 

Read More
{}{}