Monkey Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में एक लड़की बारिश में भीग रहे एक बंदर की मदद करने जाती है. वह अपने हाथ में छाता लेकर धीरे-धीरे बंदर के पास जाती है और जैसे ही छाता उसे देती है, कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
इस लड़की ने बंदर को छाता दिया तो वो हवा में उड़ने लगा
वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का है, जहां तेज बारिश हो रही है. एक बंदर किसी चट्टान पर बैठा भीग रहा होता है. तभी एक लड़की वहां पहुंचती है और बंदर की मदद के लिए अपना छाता आगे बढ़ाती है. बंदर पहले कुछ पल के लिए छाते को देखता है और फिर उसे पकड़ लेता है. लेकिन तभी अचानक कुछ ऐसा होता है जो किसी ने सोचा भी नहीं था. बंदर छाता पकड़ते ही हवा में उड़ने लगता है. ऐसा लगता है जैसे छाता उसके लिए पैराशूट बन गया हो. बंदर हवा में झूलता हुआ ऊपर की ओर उड़ता है और कुछ ही देर में कैमरे से बाहर हो जाता है.
Karm karne jati hu,
Kaand ho jate hain pic.twitter.com/kxO2BkMY51(@Rajputhimani_S9) May 30, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @Rajputhimani_S9 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो को कैप्शन में लिखा, "मैं काम पर जाता हूं, और इधर घोटाले होते हैं." कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है. वहीं, कुछ लोगों को यह इतना प्यारा और मजेदार लगा कि उन्होंने इसकी सच्चाई पर ध्यान ही नहीं दिया.