trendingNow12821068
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: पर्स खोला फिर... बंदर ने किया ऐसा कांड, वीडियो देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

Bandar Funny Video: संजय गांधी नेशनल पार्क से एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बंदर टूरिस्ट का पर्स छीनकर उसमें से सामान निकालता नजर आ रहा है. वीडियो में बंदर की हरकतें देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को 1.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  

WATCH: पर्स खोला फिर... बंदर ने किया ऐसा कांड, वीडियो देख  हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप
Shivam Tiwari|Updated: Jun 30, 2025, 11:52 AM IST
Share

Viral Video Sanjay Gandhi National Park: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर एक महिला का थैला (पर्स) छीनकर बड़ी ही चालाकी से उसकी तलाशी लेता नजर आ रहा है. यह वीडियो मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क का बताया जा रहा है और इसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

बंदर ने पर्स चुराया, फिर शुरू हुआ ‘अनबॉक्सिंग शो’

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर महिला का थैला पकड़कर एक कोने में बैठ जाता है, जैसे ही वह खुद का कोई खजाना खोल रहा हो. फिर वह बैग की चेन खोलता है और एक-एक सामान बाहर निकालना शुरू करता है. सबसे पहले वह वेट टिश्यू, फिर मेकअप पाउच, फिर एक कैप, कुछ कपड़े, और यहां तक कि एक छोटा वॉलेट भी निकालता है. बंदर हर चीज को ध्यान से देखता है, शायद कुछ खाने की चीज ढूंढ़ रहा हो, लेकिन जब कुछ भी खाने लायक नहीं मिलता, तो वह गुस्से में वॉलेट लेकर भाग जाता है. इस पूरी हरकत को एक ट्रैवल इंफ्लुएंसर ब्राह्मी कपासी (@travelwithbrahmi) ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

 

बंदर बना इंटरनेट का सुपरस्टार

वायरल इस वीडियो को अब तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों बार इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट करे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ये बंदर नहीं, सीधा मोंकेश कुमार है, बैग की अनबॉक्सिंग कर रहा है." दूसरे ने लिखा, "Chill! वो बस सनस्क्रीन ढूंढ़ रहा था." एक यूज़र ने तो मजाक करते हुए लिखा, "शायद अपनी एक्स को ढूंढ़ रहा है बैग में." एक अन्य यूजर ने लिखा,  "बंदर सिर्फ शरारती ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के स्टार भी हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कीतना मासूम है."

Read More
{}{}