Water Gun Robbery: कई बार चोरी-डकैती की घटनाएं भी मजेदार रूप ले लेती हैं. दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में कुछ ऐसा ही हुआ है. एक बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नकाबपोश शख्स हाथ में बंदूक जैसा कुछ लिए अंदर घुसा. लोग डर के मारे सहम गए लेकिन जब सच सामने आया तो सभी चौंक गए. वह हथियार दरअसल एक पानी की बंदूक थी जिसे प्लास्टिक में लपेटकर असली दिखाने की कोशिश की गई थी. यह पानी की बंदूक डायनासोर के आकार की थी.
अपने नकली हथियार को लहराया..
दरअसल साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल का संदिग्ध सुबह 10:58 बजे बैंक में घुसा. 10 फरवरी की सुबह उसने चेहरा छिपाने के लिए मास्क और ऊनी टोपी पहनी थी. बैंक में घुसते ही उसने चिल्लाते हुए लोगों से घुटनों के बल बैठ जाओ. इतना कहकर डराने की कोशिश की और अपने नकली हथियार को लहराया.
इमरजेंसी अलार्म बजा दिया..
हालात बिगड़ते देख ब्रांच मैनेजर ने तुरंत स्थिति संभाली. उस समय वह एक ग्राहक के साथ अपने केबिन में थे. उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया पुलिस को कॉल कर दी और बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजा दिया. लुटेरे ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. लेकिन जब कामयाब नहीं हुआ तो कैशियर से 50000 कोरियाई वॉन (करीब ₹3,000) के नोट बैग में डालने को कहा.
इसी बीच बैंक में मौजूद 50 साल के पार्क चियॉन-ग्यू ने पीछे से लुटेरे पर हमला कर दिया. वे कभी स्पेशल फोर्स के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने कुछ ही सेकंड में बैंक के सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों ने भी मिलकर लुटेरे को काबू कर लिया और पूरी घटना सिर्फ दो मिनट में खत्म हो गई.
वह सिर्फ एक खिलौना बंदूक निकली..
बाद में जब संदिग्ध का हथियार जांचा गया तो प्लास्टिक में लिपटी वह सिर्फ एक खिलौना बंदूक निकली. बैंक अधिकारियों ने बताया लोग इसे मजाकिया समझ सकते हैं लेकिन उस वक्त यह घटना बेहद डरावनी थी. कई महिला कर्मचारी और ग्राहक बुरी तरह डर गए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके इरादों की जांच कर रही है. वहीं पार्क चियॉन-ग्यू को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाएगा.