trendingNow12703049
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Barack Obama: कपल ले रहा था बच्‍चों की फोटो, बैकग्राउंड में फेमस हस्‍ती हुई 'कैद'

Barack Obama Viral photo: वॉशिंगटन डीसी में एक परिवार चेरी ब्लॉसम के पास फोटो खिंचवा रहा था, जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अनजाने में उनकी तस्वीरों में आ गए. पहले तो मां पोर्टिया मूर को इसका एहसास नहीं हुआ, लेकिन जब फोटो देखी तो सब हैरान रह गए. परिवार ने इसे अपनी क्रिसमस कार्ड फोटो बनाने का फैसला किया.

 Barack Obama: कपल ले रहा था बच्‍चों की फोटो, बैकग्राउंड में फेमस हस्‍ती हुई 'कैद'
Shivam Tiwari|Updated: Apr 02, 2025, 12:59 PM IST
Share

Barack Obama Viral: वॉशिंगटन डीसी में एक परिवार अपनी सुबह की सैर के दौरान चेरी ब्लॉसम के खूबसूरत नज़ारे के बीच अपने बच्चों की तस्वीरें खिंचवा रहा था. लेकिन इस खास फोटोशूट के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. उनकी तस्वीरों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अचानक से 'फोटोबॉम्ब' कर गए. यह दिलचस्प वाकया वॉशिंगटन डीसी के टाइडल बेसिन इलाके में सोमवार सुबह हुआ

कैसे हुआ यह अनोखा फोटोबॉम्ब?

मूर परिवार की मां पोर्टिया मूर अपने बच्चों की फोटो खिंचवा रही थीं. उनके बच्चे बेल और प्रेस्टन चेरी ब्लॉसम के पेड़ के नीचे खड़े थे. इसके बाद फोटोग्राफर ब्रिआना इनल उनके खास पलों को कैमरे में कैद कर रही थीं. पोर्टिया उस समय अपने छोटे बेटे पर ध्यान दे रही थीं जो सिर्फ 20 महीने का है. तभी उनके पति ने अचानक कहा, "वह ओबामा हैं." लेकिन पोर्टिया ने इसे पहले गंभीरता से नहीं लिया और जवाब दिया, "हां, ठीक है, अभी मैं प्रेस्टन पर ध्यान दे रही हूं." कुछ देर बाद जब उन्होंने दोबारा पूछा, "तुमने अभी क्या कहा?" तो उनके पति ने फिर दोहराया, "यह ओबामा हैं."

 

तस्वीरों में दिखे ओबामा

इस बात की पुष्टि करने के लिए पोर्टिया ने फोटोग्राफर से तस्वीरें देखने को कहा. जब उन्होंने तस्वीरें स्क्रॉल कीं, तो आश्चर्यचकित रह गए. सच में उनकी तस्वीरों के बैकग्राउंड में बराक ओबामा मौजूद थे. ओबामा कैजुअल अंदाज में एक बेसबॉल कैप लगाए टहल रहे थे और इस दौरान अनजाने में फोटोशूट का हिस्सा बन गए. फोटोग्राफर ब्रिआना इनल ने भी इस अनोखे पल पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "आमतौर पर मैं अपने क्लाइंट की तस्वीरों में टूरिस्ट्स को हटा देती हूं, लेकिन यह एक तस्वीर है जिसमें मैं इस व्यक्ति को एडिट नहीं करूंगी."

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Barack Obama (@barackobama)

क्या क्रिसमस कार्ड में शामिल होगी यह तस्वीर?

जब पोर्टिया मूर से पूछा गया कि क्या यह फोटो उनके परिवार के क्रिसमस कार्ड में शामिल होगी तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "ओह माय गॉड! सौ फीसदी! मैंने इस बारे में सोचा भी नहीं था, लेकिन हां, जरूर"

Read More
{}{}