trendingNow12695751
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

स्पेस में गेंद का कमाल, अंतरिक्ष यात्री ने दिखाया अनोखा खेल; देखते ही दंग रह गए पृथ्वी के लोग

Japanese Astronaut Play Baseball: क्या आपने कभी किसी को अंतरिक्ष में बेसबॉल खेलते देखा है? एक जापानी अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष स्टेशन में तैरते हुए बेसबॉल खेलने का वीडियो शेयर किया है. अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने भी इस मजेदार पल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

 
स्पेस में गेंद का कमाल, अंतरिक्ष यात्री ने दिखाया अनोखा खेल; देखते ही दंग रह गए पृथ्वी के लोग
Alkesh Kushwaha|Updated: Mar 27, 2025, 07:08 AM IST
Share

Baseball In Space: क्या आपने कभी किसी को अंतरिक्ष में बेसबॉल खेलते देखा है? एक जापानी अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष स्टेशन में तैरते हुए बेसबॉल खेलने का वीडियो शेयर किया है. अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने भी इस मजेदार पल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जापानी अंतरिक्ष यात्री कोइची वाकाता ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में अकेले बेसबॉल खेलते हुए वीडियो पोस्ट किया. यह देखकर लोग बहुत खुश हुए.

एमएलबी सीजन की शुरुआत

कोइची वाकाता ने जापान में एमएलबी (मेजर लीग बेसबॉल) सीजन की शुरुआत को खास अंदाज में मनाया. उन्होंने अंतरिक्ष में बेसबॉल खेलकर अपनी खास प्रतिभा दिखाई. वाकाता ने गेंद को फेंका, मारा और पकड़ा, वो भी बिना गुरुत्वाकर्षण के. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "बेसबॉल का सीजन शुरू हो गया है. एमएलबी सीजन की शुरुआत जापान में हो रही है. मैंने 68वें अभियान के दौरान अकेले बेसबॉल खेला. बिना गुरुत्वाकर्षण के आपको पूरी टीम की जरूरत नहीं पड़ती, आप सारे रोल खुद निभा सकते हैं!"

 

 

एलन मस्क ने इस वीडियो को दोबारा शेयर किया और वाकाता की काबिलियत देखकर हैरान रह गए. इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया. यह वीडियो आईएसएस के जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जाक्सा) मॉड्यूल में शूट किया गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. कनाडा के पहले अंतरिक्ष यात्री कर्नल क्रिस हेडफील्ड ने भी इसे शेयर किया. उन्होंने लिखा, "ये मेरे दोस्त कोइची वाकाता हैं, जो आईएसएस के जाक्सा मॉड्यूल में हैं. जापान सचमुच शानदार बेसबॉल खेलता है!"

कुछ इस तरह रहीं लोगों की प्रतिक्रियाएं

इंटरनेट पर लोगों ने इस वीडियो को बहुत पसंद किया. कुछ ने इसे "कूल" कहा तो कुछ ने वाकाता की तारीफ की कि वे बिना गुरुत्वाकर्षण के इतना अच्छा खेल सकते हैं. इस वीडियो को 9.48 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने मजाक में कहा, "बिना गुरुत्वाकर्षण का बेसबॉल? फिर भी मैं हार जाऊंगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये बहुत मजेदार लगता है! क्या इसे स्पेसबॉल कह सकते हैं? अगर इंसान अंतरिक्ष में रहने लगे तो वहां कौन से खेल खेले जाएंगे या बनाएंगे? क्या हमारे पास इसके बारे में सोचने के लिए पर्याप्त जानकारी है?" 

Read More
{}{}