trendingNow12736075
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

नारियल पानी से हर दिन 1,42,000 रुपये की कमाई, बीकॉम पास शख्स ने सिखाई ये ट्रिक

B Com Student Coconut Water: बेंगलुरु के कंटेंट क्रिएटर कैसी परेरा ने अपने नए इंस्टाग्राम रील से सबका ध्यान खींचा है. उनका सवाल था, “क्या नारियल बेचने वाला बी.कॉम ग्रेजुएट से ज्यादा कमाता है?” यह सवाल सुनकर लोग उत्सुक हो गए और वीडियो देखने लगे.

 
नारियल पानी से हर दिन 1,42,000 रुपये की कमाई, बीकॉम पास शख्स ने सिखाई ये ट्रिक
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 30, 2025, 10:28 AM IST
Share

Coconut Water Shop: बेंगलुरु के कंटेंट क्रिएटर कैसी परेरा ने अपने नए इंस्टाग्राम रील से सबका ध्यान खींचा है. उनका सवाल था, “क्या नारियल बेचने वाला बी.कॉम ग्रेजुएट से ज्यादा कमाता है?” यह सवाल सुनकर लोग उत्सुक हो गए और वीडियो देखने लगे. कैसी परेरा ने बेंगलुरु की सड़कों पर एक नारियल दुकानदार से मुलाकात की. उन्होंने एक दिन के लिए नारियल बेचने की कोशिश करने का फैसला किया. सबसे पहले, उन्होंने एक एप्रन पहना और नारियल का ऊपरी हिस्सा काटना सीखने की कोशिश की. यह काम आसान लगता था, लेकिन सावधानी की जरूरत थी.

यह भी पढ़ें: मोटापे से बौखलाए शख्स ने की ऐसी ताबड़तोड़ एक्सरसाइज, 5 महीने में घटा लिया 30KG वेट; जानें कैसे

नारियल के लिए कैसे कस्टमर्स को बुलाया

कई असफल कोशिशों और उंगलियों को खतरे में डालने के बाद कैसी परेरा ने हार मान ली और कस्टमर्स को नारियल परोसने का फैसला किया. कैसी परेरा ने नारियल इकट्ठा करने, छांटने और कचरे को बड़े बोरे में डालने का काम किया. इस दौरान उनके कपड़े गंदे हो गए. कुछ समय बाद उन्होंने नारियल काटने की जगह मार्केटिंग करने का फैसला किया. कैसी परेरा ने कहा, “मैं नारियल अच्छे से काट नहीं पाया. एक समय पर दुकान के मालिक को मुझ पर भरोसा ही नहीं रहा.”

जरा इसे भी तो पढ़ें: कीड़े से, चूहे से, बैल से... नरक थीं दुनिया की ये 5 खौफनाक जेल, कैदी मांगता था मौत की दुआ

नारियल बेचने के लिए क्रिएटिव मार्केटिंग

कैसी परेरा ने फोटो-एडिटिंग ऐप कैनवा का इस्तेमाल करके एक आकर्षक पोस्टर बनाया. इस पोस्टर में ताजा नारियल की तारीफ की गई थी, ताकि बिजी सड़क पर ग्राहक आकर्षित हों. उनकी इस क्रिएटिव कोशिश ने दुकान को और आकर्षक बनाया.

 

 

वीडियो के अंत में कैसी ने नारियल बेचने के बिजनेस का हिसाब बताया. उन्होंने कहा कि एक नारियल 70 रुपये में बिकता है और दुकानदार एक दिन में लगभग 2,000 नारियल बेचता है. इसका मतलब है कि डेली इनकम 1.42 लाख रुपये है. महीने का हिसाब करें तो यह करीब 42 लाख रुपये होता है. कैसी ने मजाक में कहा, “इसे अपने बी.कॉम दोस्त के साथ शेयर करो. अब समय है नारियल की दुकान शुरू करने का!”

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

कैसी परेरा ने यह वीडियो 28 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. यह वीडियो वायरल हो गया और इसे एक लाख से ज्यादा लाइक्स और 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. इस वीडियो ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि यह भी दिखाया कि मेहनत और क्रिएटिविटी से कोई भी काम बड़ा हो सकता है.

Read More
{}{}