Viral Bride Video: शादी में आमतौर पर दुल्हन से उम्मीद की जाती है कि वो हंसी, मस्ती, इमोशन और ढेर सारी यादें. लेकिन अब की दुल्हनें पहले जैसी शांत, शर्मीली और सिर झुकाकर बैठने वाली नहीं रहीं. वे अपनी शादी को खुलकर जीती हैं, मस्ती करती हैं और हर पल को खास बनाती हैं. ऐसी ही एक बिंदास दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने अपनी विदाई से पहले ऐसा जवाब दिया कि सुनने वाले हैरान रह गए. हालांकि , यह वीडियो कंटेंट क्रिएटर शिवांगी हनी शर्मा है. जिनकी शादी इसी साल फरवरी में हुई थी
शादी की भीड़ में दुल्हन ने कह दी ऐसी बात
वीडियो में देखा जा सकता कि शिवांगी जयमाल से पहले अपनी बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा के साथ नजर आती हैं. मीनाक्षी उनके साथ चल रही होती हैं और उनके लहंगे की चुनरी संभाल रही होती हैं. माहौल काफी हल्का-फुल्का होता है, तभी मीनाक्षी अपनी बहन से मस्ती भरे अंदाज़ में कहती हैं, “अभी हंस ले बेटा, विदाई में तू रोएगी.” इस पर शिवांगी मुस्कुराते हुए ऐसा जवाब देती हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. वो कहती हैं, “रोएंगे वो, जो लेकर जा रहे हैं.” यह सुनकर परिवार के सदस्य और आसपास खड़े लोग कुछ पल के लिए चुप हो जाते हैं, और फिर मुस्कुरा उठते हैं. इस सच्ची मजेदार और तगड़ी लाइन ने पूरे माहौल को एकदम बदल दिया.
बहन की बात पर दुल्हन ने दे दिया चौंकाने वाला जवाब
कंटेंट क्रिएटर शिवांगी हनी शर्मा के इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 3 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग लाइक किेए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “दुल्हन ने ससुराल वालों को पहले ही डरा दिया” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सीधी बात, नो बकवास” हन मीनाक्षी ने भी कमेंट करते हुए लिखा, “इतना सच नहीं बोलना था मट्टू.”