trendingNow12842245
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

वो सिर्फ इसलिए वापस लौटा क्योंकि... ऑटो ड्राइवर ने किया ऐसा काम, वाहवाही करते हुए नहीं थक रहे लोग

Reddit Bangalore Story: एक रेडिट पोस्ट में एक ऐसे ऑटो ड्राइवर की कहानी शेयर की गई है, जिसने एक यात्री की खोई हुई चाबी ढूंढकर उसे लौटा दी, वो भी बिना कोई इनाम लिए. पोस्ट करने वाले यूजर बेंगलुरु के मूल निवासी नहीं हैं. उसने बताया कि वह एक सोलो डेट पर गए थे.

 
वो सिर्फ इसलिए वापस लौटा क्योंकि... ऑटो ड्राइवर ने किया ऐसा काम, वाहवाही करते हुए नहीं थक रहे लोग
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 16, 2025, 11:49 AM IST
Share

Bengaluru Auto Driver Story: बेंगलुरु को लेकर कई विवाद सामने आए हैं. चाहे वह भाषा विवाद हो, ट्रैफिक जाम की समस्या या ऑटो रिक्शा माफिया का मुद्दा लेकिन इन सब के बीच एक घटना ने बेंगलुरु की पॉजिटिव और दयालु छवि को सामने लाया. एक रेडिट पोस्ट में एक ऐसे ऑटो ड्राइवर की कहानी शेयर की गई है, जिसने एक यात्री की खोई हुई चाबी ढूंढकर उसे लौटा दी, वो भी बिना कोई इनाम लिए.

क्या हुआ था उस दिन?

पोस्ट करने वाले यूजर बेंगलुरु के मूल निवासी नहीं हैं. उसने बताया कि वह एक सोलो डेट पर गए थे. उन्होंने मेट्रो से यात्रा शुरू की, चर्च स्ट्रीट पर खाना खाया और फिर गो-कार्टिंग के लिए निकल पड़े. उन्होंने एक ऑटो से इंदिरानगर तक का सफर किया और एक कैफे में बैठकर कॉफी पीने लगे. उन्हें पता भी नहीं था कि उनकी चाबियों का गुच्छा घर, कार और लॉकर की चाबियां-ऑटो में छूट गया था. तभी अचानक वही ऑटो ड्राइवर कैफे में अंदर आया और उन्हें चाबियां लौटाई. यूजर ने बताया, "जब मैंने उन्हें पैसे देने चाहे, उन्होंने लेने से मना कर दिया."

 

A day out in Bangalore on a monday
byu/jolyon_mj inbangalore

 

क्या बेंगलुरु सिर्फ ऑटो ड्राइवरों की शिकायतों वाला शहर है?

इस पोस्ट में यूजर ने लिखा, "मैंने इस प्लेटफॉर्म पर ऑटो ड्राइवर्स को लेकर बहुत निगेटिव बातें पढ़ी हैं, लेकिन मेरा अनुभव बेहद अच्छा रहा. मैं यहां 3 साल रहा और अब जा रहा हूं, लेकिन बेंगलुरु मुझे हमेशा याद रहेगा. नम्मा बेंगलुरु!" इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी सराहना बटोरी और कई यूजर्स ने अपनी सोलो डेट और शहर के साथ अपने अनुभव शेयर किए.

Read More
{}{}