Bengaluru News: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स को ऐप से Rapido बाइक टैक्सी बुक करना भारी पड़ गया. जैसे ही वह मेट्रो स्टेशन से बाहर निकला और कैब बुक करने लगा, वहां मौजूद ऑटो ड्राइवरों ने उसे घेर लिया और धमकियां देने लगे. उन्होंने न सिर्फ उसके साथ बदसलूकी की, बल्कि खुलेआम कहा, “अगर हमने ठान लिया, तो तुम्हारी जिंदगी नर्क बना देंगे.” इसक बाद यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग पूछ रहे हैं, क्या अब यात्री अपनी मर्जी से सफर भी नहीं कर सकते?
Got Ganged Up by Auto Drivers for Taking a Rapido
byu/darkmaniac0007 inBengaluru
रैपिडो चुना तो ऑटो ड्राइवरों ने दी धमकी
यह घटना तब घटी जब एक युवक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने के बाद एक बाइक टैक्सी सर्विस Rapido बुक कर रहा था. तभी एक ऑटो ड्राइवर वहां आया और गुस्से में उससे बोला, “बुक मत कर! मैं ले चलता हूं, चल मेरे साथ.” युवक ने ऑटो ड्राइवर की बात अनसुनी कर दी और अपनी बुकिंग पूरी की. लेकिन यहीं से मामला बिगड़ने लगा. जैसे ही Rapido ड्राइवर वहां पहुंचा, कई ऑटो ड्राइवर जमा हो गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. एक ने तो धमकी भरे अंदाज़ में कहा, “उसके साथ जाएगा? मैं देखता हूं!” स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही थी.
बोले- ‘तुम्हारी ज़िंदगी नर्क बना देंगे’
युवक ने बताया कि वह खुद पर हो रहे इस दुर्व्यवहार से परेशान हो गया और गुस्से में उन ऑटो ड्राइवरों को मिडल फिंगर दिखा दी. हालांकि उसने बाद में इसे अपनी गलती माना, लेकिन उसके इस रिएक्शन के बाद माहौल और खराब हो गया. उसने लिखा कि एक ऑटो ड्राइवर ने Rapido बाइक को ओवरटेक किया और रास्ता रोक दिया. इसके बाद दो स्कूटर और कुछ अन्य ऑटो भी आ गए और उन्होंने युवक को घेर लिया. वहीं से धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया.
युवक ने तुरंत 112 पर कॉल किया
युवक के अनुसार, एक ड्राइवर ने कहा, “तेरा हाथ काट देंगे.” वहीं दूसरा बोला, “अगर हमने ठान लिया, तो तेरी जिंदगी नर्क बना देंगे। इस शहर में चल भी नहीं पाएगा.” यहां तक कि इन लोगों ने कानून से भी डर नहीं दिखाया. उन्होंने कहा, “तू DC, SP किसी को भी जानता हो कुछ नहीं होगा. हम लोकल हैं, जो चाहे कर सकते हैं.” घबराए युवक ने तुरंत 112 पर कॉल किया और पुलिस बुलवाई. पुलिस के आने से स्थिति थोड़ी शांत हुई, लेकिन बाद में जब पुलिस ने फोन कर फॉलोअप लिया तो उन्होंने युवक को भी डांटा कि उसने मिडल फिंगर क्यों दिखाई.