trendingNow12800022
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral: 82,000 खा गया मकान मालिक, कोई हिसाब नहीं; शख्स की कहानी सुनकर चौंक जाएंगे आप

Bengaluru  News: बेंगलुरु के श्रवण टिक्कू ने किराए का घर खाली करने पर ₹1.5 लाख में से सिर्फ ₹68,000 वापस मिलने की आपबीती शेयर की. बिना बिल के ₹82,000 की कटौती कर दी गई कई लोगों ने भी ऐसी ही घटनाएं साझा कीं.  

Viral: 82,000 खा गया मकान मालिक, कोई हिसाब नहीं; शख्स की कहानी सुनकर चौंक जाएंगे आप
Shivam Tiwari|Updated: Jun 14, 2025, 07:27 AM IST
Share

Viral Post: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इन दिनों खूब चर्चा में है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने मकान मालिक की ऐसी चालाकी का जिक्र किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. इस कहानी को शेयर किया है, जिसका नाम श्रवण टिक्कू है. उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में अपना किराए का घर बदला.

श्रवण ने बताया कि उन्होंने एक 2BHK फ्लैट में लगभग दो साल तक किराए पर रहकर शांतिपूर्ण तरीके से घर खाली किया. उन्होंने मकान मालिक को ₹1.5 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया था, जो रेंटल एग्रीमेंट का हिस्सा था. लेकिन जब उन्होंने घर खाली किया, तो उन्हें वापस सिर्फ ₹68,000 ही मिले. यानी ₹82,000 ऐसे ही काट लिए गए जिसका कोई हिसाब ही नहीं है. 

बातचीत सिर्फ मैनेजर के जरिए

श्रवण ने बताया कि उन्होंने पूरे दो साल में कभी भी सीधे मकान मालिक से बात नहीं की. सारी बातचीत बिल्डिंग के मैनेजर के माध्यम से होती थी. उन्हें पहले से सुनने को मिला था कि मकान मालिक पिछले किरायेदारों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव कर चुका है. इस वजह से वो मानसिक रूप से तैयार थे, लेकिन इतना बड़ा कट सुनकर वो भी दंग रह गए.

कटौती के बहाने चौंकाने वाले थे

जब श्रवण ने डिपॉजिट की कटौती का विवरण मांगा, तो उन्हें एक हाथ से लिखी हुई पर्ची थमा दी गई. उसमें लिखा था, ₹55,000 पेंटिंग, ₹25,000 अन्य नुकसान और ₹2,000 लिफ्ट इस्तेमाल करने के लिए. उन्होंने जब इन सभी खर्चों के असली बिल मांगे, तो कोई भी वैध दस्तावेज़ नहीं दिया गया. ये कटौती बिना किसी प्रमाण के की गई थी.

लोगों ने भी सुनाई अपनी कहानी

इस पोस्ट के बाद LinkedIn पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी आपबीती शेयर करने लगे. एक व्यक्ति ने लिखा, "मेरा भी ₹4 लाख डिपॉजिट था, जिसमें से ₹1 लाख काट लिया गया, वो भी बिना कारण बताए." दूसरे ने कहा, "ये सिर्फ बेंगलुरु की बात नहीं, मुझे चेन्नई में भी ऐसे ही ठगा गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये कब तक चलेगा."

 

Read More
{}{}