Reddit Post Viral: बेंगलुरु के एक शख्स ने Reddit पर एक पोस्ट में बताया कि कैसे एक ऑटो ड्राइवर की लापरवाही के चलते उसे गुस्सा और बेबसी महसूस हुई. युवक ने ऑफिस पहुंचने के लिए उबर से ऑटो बुक किया था क्योंकि उसे 20 मिनट के अंदर ऑफिस पहुंचना था लेकिन कैब ड्राइवर की लापरावी के कारण 10 मिनट का सफर 30 मिनट में पुरा हुआ.
इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करता रहा ड्राइवर
यूवक ने बताया कि जैसे ही मैं ऑटो में बैठा ड्राइवर ने मैप को कुछ सेकेंड देखा और फिर उसे मिनिमाइज़ कर इंस्टाग्राम खोल लिया. वह एक हाथ से गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर स्क्रॉल करता रहा. इस दौरान वह पूरी तरह ध्यान नहीं दे रहा था कि कहां जा रहा है.
श्रीलीला की प्रोफाइल देखने के लिए बीच सड़क पर ऑटो रोका
यात्री ने बताया कि सबसे खराब पल तब आया जब ड्राइवर को तेलुगू एक्ट्रेस श्रीलीला की एक पोस्ट दिखी. ड्राइवर ने गाड़ी धीमी कर दी और बीच सड़क पर ही उनकी प्रोफाइल खोलकर स्क्रॉल करने लगा. इस बीच युवक को लग रहा था कि उसकी कीमती मिनटें यूं ही बर्बाद हो रही हैं. इसक घटना के साब युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
Can’t They Keep Their Phones Down While Driving?
byu/krapher13 inbangalore
Reddit पर पोस्ट हुआ वायरल तो लोगों ने जताई चिंता
इस घटना को लेकर Reddit युवक ने पोस्ट किया तो लोगों का गुस्सा फुट गया है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ड्राइवर को फ्लाइट मोड में रहना चाहिए", तो किसी ने सवाल किया कि "क्या आपने उसे जल्दी चलने को कहा?" एक यूजर ने यह भी लिखा, "सेलेब्रिटी की प्रोफाइल के लिए बीच सड़क पर ऑटो रोकना लापरवाही की हद है." वहीं कई लोगों ने लिखा, यह घटना धीरे-धीरे आम होते जा रही है. जबकि कुछ लोग इस घटना को लेकर सरकार से अनुरोध किए हैं कि गाड़ी चलाते समय कैब ड्राइवर फोन न यूज करें.