Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी भी रोक नहीं पा रहे और सोच में भी पड़ जाते हैं. वीडियो में कुछ दोस्तों की मस्ती दिख रही है, लेकिन इस मस्ती के बीच जो हुआ, उसने "दोस्ती में भरोसा नहीं करना चाहिए" वाली कहावत को एकदम सही साबित कर दिया. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक दोस्त ने मस्ती-मस्ती में अपने ही दोस्त को ऐसा धोखा दे दिया, जिसे देख सब हैरान रह गए.
दोस्तों पर आंख बंद करके भरोसा क्यों नहीं करना चाहिए?
वीडियो की शुरुआत में कुछ लड़के एक नदी के किनारे मस्ती करते दिखते हैं. उन्होंने एक पेड़ से रस्सी बांधकर झूले जैसा कुछ बनाया है. सबसे नीचे लकड़ी का डंडा लगा हुआ है, जिसे पकड़कर एक-एक कर लड़के नदी के ऊपर झूलते हुए दूसरी तरफ वापस आते हैं. पहला लड़का आराम से झूलकर वापस आ जाता है और सब ताली बजाकर उसकी हिम्मत की तारीफ करते हैं. सब कुछ सामान्य लग रहा होता है, लेकिन तभी होता है असली खेल.
इसके बाद जब दूसरे दोस्त की बारी आती है तो बाकी दोस्तों ने मस्ती के मूड में उसके साथ मजाक करने की योजना बना ली होती है. उसे असली डंडे की जगह नकली डंडा पकड़ा दिया जाता है, जो किसी रस्सी से जुड़ा नहीं होता. जैसे ही वो झूलने के लिए उड़ान भरता है, वो सीधे नदी में जा गिरता है. उसे खुद भी इस मजाक का अंदाजा नहीं होता और वो पानी में गिरते ही चौंक जाता है. वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theindiancasm नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कई लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “ऐसे दोस्त हो तो दुश्मन की क्या जरूरत?” तो किसी ने हंसते हुए लिखा, “भाई, मैं तो अपने दोस्तों से अब रस्सी नहीं पकड़ने वाला.” इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दोस्त अगर मस्ती के मूड में हों, तो उनसे कुछ भी उम्मीद की जा सकती है.