Wedding Viral News: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के धौली इलाके में रविवार रात एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया जब दूल्हे की एक्स-गर्लफ्रेंड अचानक रिसेप्शन पार्टी में पहुंच गई. यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी. जहां दूल्हा स्टेज पर अपनी नई दुल्हन के साथ बैठा था, तभी उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड समारोह में तूफान की तरह दाखिल हो गई. जिसके बाद बवाल हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, 26 वर्षीय महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह और दूल्हा 2021 से रिलेशनशिप में थे. मार्च 2024 में उनके परिवारों की सहमति से दोनों की सगाई भी हुई थी. लेकिन उसके बाद लड़के ने अचानक रिश्ता तोड़ दिया और बिना कोई जानकारी दिए दूसरी लड़की से शादी कर ली. महिला का आरोप है कि लड़के ने उससे सगाई के दौरान पैसे भी लिए थे और आज तक वापस नहीं किए. इतना ही नहीं सगाई की अंगूठी भी नहीं लौटाई गई.
शादी में हंगामा और झड़प
हालांकि, रात करीब 10:30 बजे जब रिसेप्शन चल रहा था और मेहमान मौजूद थे, तभी महिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और मंच पर जाकर दूल्हे को घेर लिया. उसने सबके सामने दूल्हे पर धोखा देने के आरोप लगाए, जिससे पूरे माहौल में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई और फिर झड़प भी हो गई. कालिंगा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान महिला के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई.
दूल्हे के परिवार की सफाई
दूल्हे के पिता ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि सगाई पहले ही आपसी सहमति से तोड़ दी गई थी और लड़की व उसके परिवार को इसकी जानकारी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की ने जानबूझकर यह ड्रामा किया ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके.
पुलिस जांच में जुटी
हंगामे के बाद मामला धौली थाने पहुंचा, जहां से दोनों पक्षों को लिंगराज पुलिस स्टेशन भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है.