trendingNow12680095
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

कयामत या कुदरत का करिश्मा? आसमान से गिरे लाल रंग के पानी ने सबको किया हैरान, वैज्ञानिक भी चौंके गए

Blood Rain: ईरान के समुद्र तट पर लाल रंग की बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर इसे ब्लड रेन कहा जा रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह दुर्लभ घटना लाल शैवाल या रेतीले तूफानों के कारण हो सकती है. कुछ लोग इसे प्राकृतिक करिश्मा, तो कुछ कयामत का संकेत मान रहे हैं.

कयामत या कुदरत का करिश्मा? आसमान से गिरे लाल रंग के पानी ने सबको किया हैरान, वैज्ञानिक भी चौंके गए
Shivam Tiwari|Updated: Mar 13, 2025, 06:20 PM IST
Share

Viral Video: दुनिया में कुदरत के कई अजीबोगरीब नज़ारे देखने को मिलते हैं, जिनमें से कुछ तो बेहद खूबसूरत होते हैं, जबकि कुछ हैरान कर देने वाले. ऐसा ही एक रहस्यमयी नज़ारा ईरान के समुद्री तट पर देखने को मिला, जहां बारिश के बाद पानी और रेत चमकीले लाल रंग में बदल गए. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग इसे "ब्लड रेन" या "रक्तवर्षा" कह रहे हैं. कुछ लोग इसे कयामत का इशारा मान रहे हैं, तो कुछ इसे कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं.

ब्लड रेन क्या है?

वैज्ञानिकों के अनुसार, ब्लड रेन या रक्तवर्षा एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना है, जिसमें बारिश की बूंदों का रंग लाल, गुलाबी या भूरा दिखाई देता है. ऐसा हवा में मौजूद सूक्ष्म लाल कणों की वजह से होता है, जो बारिश की बूंदों के साथ मिलकर इसे लाल बना देते हैं. इससे ऐसा लगता है मानो आसमान से खून बरस रहा हो.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खून जैसी लाल बारिश देख डर गए लोग

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरान के एक समुद्र तट पर रेत और पानी मिलकर गहरे लाल रंग में बदल गए हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पानी लाल रंग का बह रहा है, जिससे लोग इसे "ब्लड रेन" यानी रक्तवर्षा कह रहे हैं. ब्लड रेन एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना है, जिसमें बारिश की बूंदें गुलाबी, लाल या भूरे रंग की दिखाई देती हैं. ऐसा तब होता है जब हवा में मौजूद लाल रंग के सूक्ष्म कण बारिश की बूंदों में मिल जाते हैं. इससे ऐसा लगता है मानो आसमान से खून गिर रहा हो.

क्या करते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों के अनुसार, इस घटना के पीछे कई कारण हो सकते हैं. माना जाता है कि लाल शैवाल समुद्र के पानी में मिलकर इसे लाल रंग में बदल देते हैं. कभी-कभी रेतीले तूफानों के कारण हवा में मौजूद लाल मिट्टी पानी में मिल जाती है, जिससे पानी लाल दिखने लगता है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ ने इसे दुर्लभ प्राकृतिक सौंदर्य कहा, तो कुछ ने इसे कयामत का संकेत मान लिया.

Read More
{}{}