trendingNow12843206
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बाप रे... इस 'छोटे से' कीड़े के पास हैं 'अदृश्य हथियार', वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप

Bombardier Beetles: बॉम्बार्डियर बीटल नाम का छोटा-सा कीड़ा दुश्मनों से बचने के लिए अपने शरीर से खौलता हुआ रासायनिक स्प्रे छोड़ता है. इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग इसे "नेचर का कमाल" कह रहे हैं.  

बाप रे... इस 'छोटे से' कीड़े के पास हैं 'अदृश्य हथियार', वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप
Shivam Tiwari|Updated: Jul 16, 2025, 10:23 PM IST
Share

Viral Video: दुनिया में कीड़ों की अनगिनत प्रजातियां मौजूद हैं, जिनमें से बहुत-सी अब तक वैज्ञानिकों के लिए भी रहस्य बनी हुई हैं. ये कीड़े अपने रंग, आकार और व्यवहार के आधार पर एक-दूसरे से बेहद अलग होते हैं. कुछ कीड़े जैसे तितलियां और मधुमक्खियां पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी माने जाते हैं, जबकि कुछ कीड़े अपने ज़हरीले और आक्रामक व्यवहार के कारण कुख्यात हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही कीड़ा चर्चा में है, जिसका बचाव का तरीका लोगों को चौंका रहा है. बॉम्बार्डियर बीटल (Bombardier Beetle) नाम का यह छोटा-सा कीड़ा अपने शरीर से खौलता हुआ रासायनिक मिश्रण छोड़ता है, जो उसके दुश्मनों को पलभर में भागने पर मजबूर कर देता है. 

 

दरअसल बॉम्बार्डियर बीटल के शरीर में हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Peroxide) और हाइड्रोक्विनोन (Hydroquinones) नामक दो रसायन अलग-अलग चैंबरों में जमा होते हैं. जब बीटल को किसी से खतरा महसूस होता है तो वह इन दोनों रसायनों को एक साथ मिलाता है और अपने पेट के ऊपरी हिस्से से दुश्मन पर स्प्रे कर देता है. जिसके बाद दुसरा कीड़ा को बहुत तेज गर्मी लगती है वो इसे छोड़कर भागने लगता है. 

पॉपिंग की आवाज और सटीक निशाना

जब बॉम्बार्डियर बीटल अपने खौलते केमिकल से हमला करता है, तो एक तेज़ ‘पॉप’ जैसी आवाज़ होती है और उसके शरीर से एक भाप जैसा जहरीला स्प्रे निकलता है. यह स्प्रे इतना ताकतवर होता है कि सामने वाले दुश्मन को डराकर भगा सकता है या उसे घायल भी कर सकता है. खास बात ये है कि बीटल इस स्प्रे को अपनी मर्ज़ी से अलग-अलग दिशाओं में छोड़ सकता है, जिससे वह खुद को आसानी से बचा लेता है. यही कारण है कि इसे कीड़ों की दुनिया का 'रासायनिक योद्धा' भी कहा जाता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर detailedexplanation नाम के अकानेट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई ये कीड़ा है या कुछ और" वहीं, ज़्यादातर लोगों को इस छोटे से कीड़े की ताकत और इसकी आत्मरक्षा की तकनीक देखकर यकीन ही नहीं हो रहा. कई यूजर्स ने इसे "नेचर का कमाल" बताया है.

 

Read More
{}{}