trendingNow12705707
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बाइक सवार ने महिला से कुत्ता छीना, फिर सड़क पर घसीटा, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

Bangalore Dog Stolen Video: बेंगलुरु के जयनगर में दो बाइक सवारों ने महिला से उसका पालतू कुत्ता छीन लिया और उसे सड़क पर घसीटते हुए भाग गए. यह दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला ने पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज करवाई, पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

 बाइक सवार ने महिला से कुत्ता छीना, फिर सड़क पर घसीटा, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
Shivam Tiwari|Updated: Apr 04, 2025, 04:40 PM IST
Share

Bangalore Viral Video: बेंगलुरु के जयनगर में 12 फरवरी को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब दो बाइक सवारों ने एक महिला से उसका पालतू कुत्ता छीन लिया और उसे सड़क पर घसीटते हुए भाग गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे पुलिस को मामले की जांच में मदद मिल रही है. 

मधुरा नामक महिला अपने पालतू कुत्ते 'रिची' के साथ सड़क पर सैर कर रही थी तभी दो बाइक सवार पुरुष उनके पास पहुंचे. उन्होंने अचानक कुत्ते की पट्टी पकड़ ली और तेज़ी से बाइक चला कर उसे महिला से छीन लिया. महिला ने इन दोनों बाइक सवारों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाई. बाइक सवारों ने कुत्ते को अपनी बाइक के साथ घसीटते हुए कुछ दूरी तक भागने में सफलता पाई.

 

जयनगर में कुत्ता चोरी की हैरान करने वाली घटना

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले सड़क सुनसान दिखई देता है, फिर बाइक सवार आते हैं और कुत्ते की पट्टी छीनकर भाग जाते हैं. इस दौरान महिला उन्हें रोकने के लिए दौड़ती हुई दिखाई देती है, लेकिन बाइक सवार तेज़ी से गायब हो जाते हैं. कुत्ते को घसीटते हुए देखना बेहद दर्दनाक था, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.  घटना के बाद मधुरा तुरंत नजदीकी तिलकनगर पुलिस स्टेशन पहुंची और वहां उसने एफआईआर दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका कुत्ता 'रिची' जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 था. इस घटना ने न केवल कुत्ते के मालिक को आहत किया, बल्कि यह समाज के लिए भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि ऐसी घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

इक सवारों ने महिला से ₹10,000 का कुत्ता छीनकर पट्टी से घसीटते हुए किया फरार!

वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम में पर Street dogs of Bombay नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, "यह सिर्फ एक चोरी नहीं है, बल्कि यह अवैध प्रजनन और काले बाज़ार में पालतू जानवरों के व्यापार की अंधेरे और क्रूर दुनिया की झलक है. सोचिए उस डर और बेबसी के बारे में जब एक सामान्य, खुशहाल सैर एक डरावने पल में बदल जाए."

Read More
{}{}