Viral News: इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक कर्मचारी की कहानी वायरल हो रही है, जिसने लाखों यूज़र्स का ध्यान खींचा है. ये कहानी एक ऐसे शख्स की है जिसे ऑफिस ने सिर्फ इस बात के लिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि उसने वीकेंड यानी छुट्टी के दिन काम करने से मना कर दिया. लेकिन इस सजा को उस कर्मचारी ने पूरी तरह एंजॉय में बदल दिया और अपनी सस्पेंशन को एक हफ्ते की छुट्टी में तब्दील कर लिया.
"ना" कहने पर सस्पेंशन
Reddit यूजर sufyrizz ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने ऑफिस में साफ-साफ कह दिया कि वे वीकेंड पर काम नहीं करेंगे. इसके बाद ऑफिस की ओर से उन्हें एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "हां, मुझे सिर्फ इसलिए एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि मैंने वीकेंड पर काम करने से मना किया."
छुट्टी का लिया पूरा मजा
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. कर्मचारी ने इस मौके को पूरी तरह अपने फेवर में बदल दिया. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें सस्पेंशन का मेल मिला, उन्होंने तुरंत छुट्टियों की प्लानिंग कर ली और कहीं घूमने निकल गए. बाद में जब ऑफिस की ओर से उन्हें दोबारा बुलाया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "जैसा आपने पहले कहा था, मैं उसी अनुसार चल रहा हूं."
पोस्ट देख लोग कर रहे हैं कमेंट
इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी राय देने लगे. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "तुम्हें टॉक्सिक वर्कप्लेस से टाइम-आउट मिला है, खुद को लकी मानो." दूसरे ने सलाह देते हुए लिखा, "अब सीवी अपडेट करो और नई नौकरी ढूंढो, वहां लौटने की जरूरत नहीं." कई लोगों ने इस स्थिति को मजेदार बताया, जबकि कुछ ने इसे बेहद गंभीर माना और कहा कि ऐसे माहौल में काम करना मानसिक रूप से थका देता है.